- Home
- States
- Chhattisgarh
- यमराज ने पूछा कि घर से क्यों निकले? कोरोना बनकर घूम रहा आदमी सुनाने लगा किस्से
यमराज ने पूछा कि घर से क्यों निकले? कोरोना बनकर घूम रहा आदमी सुनाने लगा किस्से
कवर्धा, छत्तीसगढ़. कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन ही एक मात्र विकल्प है। यह जानते हुए भी लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं। बहाने भी देखिए कैसे-कैसे कि मेरी दादी बीमार हैं, मेरे पापा को चोट लग गई, मैंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया, दूध-दवाई-सब्जी लेने जा रहा हूं..फलाना-ढिकाना। ये तस्वीरें ऐसे ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
यह असली लड़ाई का दृश्य नहीं हैं। यमराज और कोरोना बने दोनों कलाकार छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पुलिसकर्मी हैं। चारभांठा पुलिस चौकी प्रभारी गीताजंली सिन्हा के नेतृत्व में चौकी स्टॉफ ने यमराज और कोरोना का भेष धरकर लोगों को जागरूक किया। खासकर उन लोगों को मैसेज दिया गया, जो लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलते हैं। लोग बहानेबाजी करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। इन लोगों को कोरोना मानकर यमराज पीटते दिखाई दे रहे हैं।
यह तस्वीर जम्मू की है। लॉकडाउन के चलते गांववालों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। एक महिला गांव के बॉर्डर पर चौकसी करते हुए।
यह तस्वीर जयपुर की है। थोक बाजार में सामान को ढंकने जिस कपड़े का इस्तेमाल किया गया, उस पर किसी फिल्म या सीरियल का पोस्टर बना हुआ है। पोस्टर के कलाकार यूं देख रहे हैं, मानों लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को शर्मिंदा कर रहे हों।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। दीवार पर बने गांधीजी के चित्र को देखता एक युवक। दीवार पर स्वच्छता का संदेश लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना को हराने स्वच्छता पर विशेष जोर देना होगा।
यह तस्वीर चंडीगढ़ की है। एक महिला को मास्क लगाने का तरीका बताती एक पुलिसकर्मी।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। एक कपल अपने कुत्ते को भी मास्क पहनाकर घर से निकलता है।