- Home
- States
- Chhattisgarh
- इलेक्शन हारने के बाद नेताजी ने वोटरों से छीन ली गिफ्ट, कोई मिक्सी, कोई सड़े केले तो कोई आधी शराब की बोतल लौटाने पहुंचा
इलेक्शन हारने के बाद नेताजी ने वोटरों से छीन ली गिफ्ट, कोई मिक्सी, कोई सड़े केले तो कोई आधी शराब की बोतल लौटाने पहुंचा
| Published : Jan 30 2020, 11:44 AM IST
इलेक्शन हारने के बाद नेताजी ने वोटरों से छीन ली गिफ्ट, कोई मिक्सी, कोई सड़े केले तो कोई आधी शराब की बोतल लौटाने पहुंचा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
आरंग टीआई लेखधर दीवान ने बताया कि भानसोज वार्ड-7 के लोगों ने पंच का इलेक्शन लड़े मनोहर देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके भाई पर केस दर्ज किया गया है।
25
मनोहर बुधवार सुबह कुछ लोगों के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। वो चुनाव हारने से नाराज था। उसने लोगों को धमकी दी कि वो गिफ्ट वापस कर दे। हालांकि बाद में पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया।
35
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुसार वोटरों को प्रलोभन देना जुर्म है।
45
मनोहर इस बात से चिढ़ गया था क्योंकि उसे अपने ही घर से वोट नहीं मिले थे। जब उसने लोगों को धमकी देना शुरू की, तो पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा।
55
गुस्साई पब्लिक जब सामान लेकर बस स्टैंड पर जुटी, तो जिन्हें इस बारे में नहीं पता था, वे हैरान रह गए। लोगों ने गुस्से में एक जगह सारा सामान पटक दिया।