- Home
- States
- Chhattisgarh
- 7 महीने से 'कैदी' की तरह जिंदगी गुजार रही प्रेमिका ने कहा, कोई तो इस नर्क से मुक्ति दिला दो...
7 महीने से 'कैदी' की तरह जिंदगी गुजार रही प्रेमिका ने कहा, कोई तो इस नर्क से मुक्ति दिला दो...
धमतरी. यह हैं छत्तीसगढ़ के धमतरी के रहने वाले 33 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम सिद्धीकी और 23 साल की अंजलि जैन। इस प्रेमी जोड़े ने 25 फरवरी, 2018 को रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। यह शादी होते ही बवाल मच गया था। मामला अब तक ठंडा नहीं पड़ा है। शादी के बावजूद अंजलि को अपने पति से दूर रहना पड़ रहा है। केस सुप्रीम कोर्ट में उलझा हुआ है। शुरुआत में तो इस शादी के विरोध और पक्ष में कई धरना-प्रदर्शन हुए। शहर मे तनाव पैदा हुआ और बाजार तक बंद कराए गए। हालांकि यह सब तो बंद हो चुका है, लेकिन कपल के बीच अब भी समाज की दीवार खड़ी हुई है। पिछले 7 महीने से अंजलि रायपुर के सरकारी सखी सेंटर में रह रही है। अंजलि इस जिंदगी को अपने लिए किसी नर्क से कम नहीं मानती। वो मायूस होकर कहती है कि वो इस नर्क से मुक्ति पाना चाहती है। उसने इब्राहिम से प्रेम किया है। अब वो उसी के साथ रहना चाहती है। अंजलि ने अपने पिता पर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया।
- FB
- TW
- Linkdin