- Home
- States
- Chhattisgarh
- 23 साल की शादीशुदा को मिली एक सहेली, दोनों मॉर्निंग वॉक पर जाने लगे और एक दिन सामने आई साजिश
23 साल की शादीशुदा को मिली एक सहेली, दोनों मॉर्निंग वॉक पर जाने लगे और एक दिन सामने आई साजिश
डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़. किसी भी अनजान महिला या पुरुष से दोस्ती करने से पहले अलर्ट हो जाएं! मानव तस्करी का यह मामला अनजान महिला से दोस्ती का नतीजा है। आरोपी महिला ने पीड़िता से पहले दोस्ती की और फिर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसका किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे हरियाणा में दो बार बेच दिया। आरोपी महिला और पीड़िता अच्छी सहेली बन गए थे। दोनों साथ में मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। एक दिन आरोपी महिला ने पानी में उसे कुछ पिला दिया। इससे पीड़िता बेहोश हो गई। पीड़िता का एक मासूम बेटा है। आरोपी ने उसे मारने की धमकी देकर पीड़िता को चुप करा रखा था। पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को पकड़ा, उनमें 30 वर्षीय सलमान खान पुत्र अहमद खान टेलर है। यह महिलाओं को एयरपोर्ट तक पहुंचाने का काम करता था। 22 साल की जुनैद खान पुत्र अहमद अली नेटवर्किंग का काम करता है। यह देशभर के दलालों से जुड़ा हुआ है। 29 वर्षीय शुभम तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी महिलाओं को अपने कब्जे में रखता था। वहीं, गिरोह की सरगना 32 वर्षीय साजदा सैय्यद पुत्री अब्दुल रसीद महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें फांसती थी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके 3 साल के बेटे के गले पर चाकू अड़ाकर रेप किया गया। वो साजिदा की बातचीत और स्टाइल से प्रभावित हुई थी। इसके बाद गहरी दोस्ती हो गई। साजिदा ने पीड़िता का भरोसा जीत लिया और फिर इस साजिश को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ छत्तीसगढ़ की और भी लड़कियां थीं। आगे पढ़ें-यार गद्दार: 4 साल की बेटी ने पापा को बताया कि मम्मी के कपड़े उतरे थे और अंकल पास खड़े थे
अलवर, राजस्थान. यह मामला अलवर के शाहजहांपुर का है। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की 35 वर्षीय पत्नी की रेप के बाद हत्या कर दी थी। बाद में आरोपी ने दोस्त को बताया कि उसकी पत्नी की बीमारी से मौत हो गई है। दोस्त ने भी इसे सच माना, लेकिन मृतका की 4 साल की बच्ची ने शैतान की अंकल की पोल खोल दी। घटना 18 नवंबर को हुई थी। आरोपी और मृतका का पति बिजनेस पार्टनर थे। घटना के वक्त मृतका का पति काम के सिलसिल में भिवाड़ी गया था। आरोपी शव का दाहसंस्कार करने शव दोस्त के पैतृक गांव अलवर के शाहजहांपुर स्थित बेलनी ले गया था। इसी बीच बच्ची ने पिता को बताया कि महावीर अंकल ने मम्मी को मारा और उनके कपड़े भी उतार रखे थे।
शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ ने बताया बेलनी निवासी पीड़िता का पति डेढ़ साल से जयपुर के खो नागोरियान में परिवार के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यापार कर रहा था। जयपुर का गोनेर रोड शंकर विहार निवासी महावीर सिंह गुर्जर (43) उसका पार्टनर था। आगे पढ़ें-नशे के इंजेक्शन देकर रेप...
सीकर, राजस्थान. यहां 17 साल की एक लड़की को 8 महीने पहले अगवाकर करके नशे की गोलियां और इंजेक्शन देकर लगातार रेप का मामला सामने आया है। छठवीं पास लड़की जब आरोपियों के चंगुल से छूटी, तब उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया। आरोप है कि 28 जनवरी को उसकी परिचित महिला ज्योति और उसकी मां उसे बाजार लेकर गई थी। लेकिन वे उसे लेकर दिल्ली निवासी प्रदीप भटनागर के पास ले गए। प्रदीप ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन्हें कार से कनार्टक निवासी सेम उर्फ संपत कुमार के पास झुंझनूं ले गए। वहीं संपत ने रेप किया। यहां उसे कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद उसके कई कइयों ने रेप किया। इसमें एक फौजी भी था। आगे पढ़ें इस घटना के बारे में...
विरोध करने पर पीड़िता को मारपीटा जाता था। उसके हाथों को सिगरेट से दागा जाता था। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने भागने की कोशिश की, तो ज्योति के मुंहबोले भाई श्रीगंगानगर निवासी गौरव ने भी उससे रेप किया। इस दौरान वे उसे अन्य शहरों में ले जाने लगे। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
इस मामले में राजस्थान बाल आयोग ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी कोरोना का डर दिखाकर उसे बेटी से नहीं मिलने दे रहे थे।
(तस्वीर में आरोपी प्रदीप, ज्योति और संपत कुमार)
इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एएसपी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।