जानिए 1789 से अब तक दुनिया के सबसे ताकतवर देश में कौन कब तक रहा प्रेसिडेंट
20 नवंबर, 1942 को जन्मे जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर 20 जनवरी, 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे 20 जनवरी, 2009 से 20 जनवरी, 2017 तक अमेरिका के उप राष्ट्रपति रहे। बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। वे डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। बाइडेन ने 1968 में सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली थी। उन्होंने डॉनाल्ड ट्रम्प को हराया है। बाइडेन ऐसे समय में अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, जब सारी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है। अमेरिका की हालत तो और बुरी है। आइए जानते हैं जो बाइडेन से जॉर्ज वाशिंगटन तक (उल्टे क्रम में) अमेरिका के राष्ट्रपतियों के बारे में...

डॉनाल्ड ट्रंप
कार्यकाल
20 जनवरी 2017-19 जनवरी, 2021
जो बाइडेन
कार्यकाल
20 जनवरी, 2021 से शुरू
जार्ज डब्ल्यू बुश
कार्यकाल
जनवरी 20, 2001-जनवरी 20, 2009
बराक ओबामा
कार्यकाल
जनवरी 20, 2009- जनवरी 20, 2017
जार्ज हर्बर्ट वाकर बुश
कार्यकाल
जनवरी 20, 1989-जनवरी 20, 1993
विलियम क्लिंटन
कार्यकाल
जनवरी 20, 1993-जनवरी 20, 2001
जिमि कार्टर
कार्यकाल
जनवरी 20, 1977-जनवरी 20, 1981
रोनाल्ड रीगन
कार्यकाल
जनवरी 20, 1981-जनवरी 20, 1989
रिचर्ड निक्सन
कार्यकाल
जनवरी 20, 1969-अगस्त 9, 1974
जेराल्ड फोर्ड
कार्यकाल
अगस्त 9, 1974-जनवरी 20, 1977
जॉन एफ केनेडी
कार्यकाल
जनवरी 20, 1961-नवंबर 22, 1963
लिंडन बेन्स जॉनसन
कार्यकाल
नवंबर 22, 1963-जनवरी20, 1969
हैरी एस ट्रूमैन
कार्यकाल
अप्रैल 12, 1945-जनवरी 20, 1953
ड्वाइट डेविड आइजनहावर
कार्यकाल
जनवरी 20, 1953-जनवरी 20, 1961
हर्बर्ट क्लार्क हूवर
कार्यकाल
मार्च 4, 1929-मार्च 4, 1933
फ्रेंकलिन डेलानो रूजवेल्ट
कार्यकाल
मार्च 4, 1933-अप्रैल 12, 1945
वारेन गैमेलियल हार्डिंग
कार्यकाल
मार्च 4, 1921-अगस्त 2, 1923
कॉल्विन कूलिज
कार्यकाल
अगस्त 2, 1923-मार्च 4, 1929
विलियम टाफ्ट
कार्यकाल
मार्च 4, 1909-मार्च 4, 1913
वुडरो विल्सन
कार्यकाल
मार्च 4, 1913- मार्च 4, 1921
विलियम मैकिनले
कार्यकाल
मार्च 4, 1897-सितंबर 14, 1901
थियोडोर रूजवेल्ट
कार्यकाल
सितंबर 14, 1901-मार्च 4, 1909
बैंजामिन हैरिसन
कार्यकाल
मार्च 4, 1889-मार्च 4, 1893
ग्रोवर क्लीवलैंड
कार्यकाल
मार्च 4, 1893-मार्च 4, 1897
चेस्टर आर्थर
कार्यकाल
सितंबर 19, 1881-मार्च 4, 1885
ग्रोवर क्लीवलैंड
कार्यकाल
मार्च 4, 1885-मार्च 4, 1889
रदरफोर्ड बर्कर्स हेयस
कार्यकाल
मार्च 4, 1877-मार्च 4, 1881
जेम्स अब्राहम गार्फील्ड
कार्यकाल
मार्च 4, 1881- मार्च 19, 1881
एंड्रयू जाह्नसन
कार्यकाल
अप्रैल 15, 1865-मार्च 4, 1869
यूलीसेस सिंपसन ग्रांट
कार्यकाल
मार्च 4, 1869-मार्च 4, 1877
जेम्स बुकानन
कार्यकाल
मार्च 4, 1857-मार्च 4, 1861
अब्राहम लिंकन
मार्च 4, 1861-अप्रैल 15, 1865
मिलर्ड फिलमोर
कार्यकाल
जुलाई 9, 1850-मार्च 4, 1853
फ्रेंकलिन पियर्स
कार्यकाल
मार्च 4, 1853-मार्च 4, 1857
जेम्स नॉक्स पोल्क
कार्यकाल
मार्च 4, 1845-मार्च 4, 1849
जैकरी टेलर
कार्यकाल
मार्च 4, 1849-जुलाई 9, 1850
विलियम हेनरी हैरिसन
कार्यकाल
मार्च 4, 1841- अप्रैल 4, 1841
जॉन टॉयलर
कार्यकाल
अप्रैल 4, 1841-मार्च 4, 1845
एण्ड्रऊ जैक्सन
कार्यकाल
मार्च 4, 1829-मार्च 4, 1837
मार्टिन वान ब्यूरेन
कार्यकाल
मार्च 4, 1837- मार्च 4, 1841
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।