- Home
- Sports
- Cricket
- 36 साल पहले इस खिलाड़ी को मिली थी AUDI कार, पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी देकर जीता था Mini World Cup
36 साल पहले इस खिलाड़ी को मिली थी AUDI कार, पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी देकर जीता था Mini World Cup
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट जगत में हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता और टूटता है। ठीक उसी तरह 10 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की कप्तानी में टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 'मिनी वर्ल्ड कप' अपने नाम किया था। जी हां, 10 मार्च 1985 को बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Benson Hedges World Championship 1985) का फाइनल मैच भारत और पाक के बीच खेला गया था, जिसे 'मिनी वर्ल्ड कप' के नाम से भी जाना जाता है। आइए आज आपको बताते हैं, इस दिन क्या कुछ खास हुआ था..
- FB
- TW
- Linkdin
दिन था 10 मार्च 1985, जगह थी ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और पूरा स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के नारों से गूंज रहा था, क्योंकि दोनों टीमें बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरी थी।
मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद और भारतीय कैप्टन सुनील गावस्कर टॉस के लिए मैदान पर आएं, लेकिन भारत ने टॉस हारा और पाक ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान का ये फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने पाक के बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल कर दिया था।
कपिल देव और चेतन शर्मा ने शुरुआत में ही पाकिस्तान के 4 विकेट चटका दिए। एक समय था जब पाक का स्कोर 33/4 था। इसके बाद मियांदाद और इमरान खान ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद टीम 176 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 3-3 विकेट लिए थे।
177 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मैच का रुख तरफा कर दिया। सलामी बल्लेबाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बिना विकेट गंवाए 103 रनों की पार्टनरशिप की। जिसमें श्रीकांत ने 67 और रवि शास्त्री ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली।
भारत ने 17 बॉल रहते हुए महज 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया और 'मिनी वर्ल्ड कप' अपने नाम किया। बता दें कि बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले मैच में भी भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां उसने न्यूजीलैंड को भी 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, रवि शास्त्री को इस टूर्नामेंट में 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' के खिताब से नवाजा गया। उन्हें शानदार खेल के लिए एक ऑडी कार भी दी गई थी। जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने इस कार पर सवार होकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया था। बता दें कि शास्त्री ने 5 मैचों में 182 रन और 8 विकेट अपने नाम किए थे।
सुनील गावस्कर की कप्तानी में जीती इस सीरीज के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, क्योंकि उस दौर में सुनील गावस्कर और कपिल देव के बीच काफी तनातनी की खबरें आती थी।