- Home
- Sports
- Cricket
- किसी के गाल पर पड़ा थप्पड़, तो किसी को धक्के मारकर किया बाहर, ये है आईपीएल के 13 सीजन की 13 कंट्रोवर्सी
किसी के गाल पर पड़ा थप्पड़, तो किसी को धक्के मारकर किया बाहर, ये है आईपीएल के 13 सीजन की 13 कंट्रोवर्सी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार ये पूरी सीरीज 9 अप्रैल से 30 मई तक खेली जाएगी। वैसे तो आईपीएल का हर सीजन धमाकेदार होता है। क्रिकेट पिच पर खिलाड़ियों के खेलने से लेकर चीयर करने वाले सेलिब्रिटी तक आकर्षण का केंद्र रहते हैं। लेकिन हर बार आईपीएल के दौरान ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी जरूर हुई है, जिसे हमेशा याद किया जाता है। कभी किसी ने खिलाड़ी को चांटा मार दिया, तो कभी कोई शराब पीकर उत्पाद मचाने लगा। आज हम आपको उन्ही बिग कॉन्ट्रोवर्सी को रिमाइंड करवाते है और बताते हैं, आईपीएल के अबतक के 13 सीजन की 13 कंट्रोवर्सी....
- FB
- TW
- Linkdin
IPL2008
आईपीएल के पहले सीजन में दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहाली में अपने मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत को थप्पड़ मार था, जिसके बाद इस सीरीज के बाकी 11 मैचों से उन्हें बैन कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। एक इंटव्यू के दौरान भज्जी ने कहा था कि अगर मुझे वापस जाना है और जीवन में कुछ सुधारना है, तो मैं उसे ठीक कर दूंगा जैसा कि मुझे नहीं करना चाहिए था। यह एक गलती है और मुझे इस पर खेद है।
IPL2009
2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया और भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने पर रोक लगा दी। तब से लेकर अबतक पाकिस्तान को कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं आया है।
IPL2010
इस सीजन में आईपीएल के प्रमुख ललित मोदी को रातों-रात बीसीसीआई ने सभी पदों से हटा दिया था। दरअसल, उनपर सट्टेबाजी, रिश्वत, मनी लॉन्ड्रिंग और धांधली का आरोप लगाया गया था। क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ 4.68 अरब रुपये के गबन का आपराधिक मामला भी दर्ज किया था। इस सीजन रवींद्र जडेजा को भी पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया था। उनपर आरोप था कि वह राजस्थान रॉयल्स के लिए साइन होने के बावजूद चुपके से पुणे वॉरियर्स टीम के साथ बिना एनओसी लिए ही अनुबंध कर रहे थे।
IPL2011
इस सीजन मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर गेब्रिएला पास्क्यूलोटो ने आईपीएल पार्टियों से जुड़े कई राज खोलते हुए आरोप लगाया था कि, खिलाड़ी और अन्य मेहमान पार्टी के दौरान उनके साथ गंदा व्यवहार करते हैं। गेब्रिएला के इस आरोप के बाद कई दिनों तक हंगामा चलता रहा। बाद में ये पार्टियां कम कर दी गई थी।
IPL2012
केकेआर के मैच के दौरान किंग खान का शराब के नशे में हंगामा कौन भूल सकता है। दरअसल, इस सीजन केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एक मैच में केकेआर जीत गई, तो टीम के मालिक शाहरुख ज्यादा ही जोश में आ गए थे और मैच के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ नशे की हालत में मैदान में जाकर जश्न मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई के बाद उनपर पांच साल के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि तीन साल बाद उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था। वहीं, इसी साल पुणे वारियर्स टीम के दो क्रिकेटर्स राहुल शर्मा और वायने पर्नेल को पुलिस ने मुंबई में रेव पार्टी के दौरान नशे की हालत में भी गिरफ्तार किया था।
IPL2013
आईपीएल का ये सीजन सबसे ज्यादा विवादों से घिरा था। इस सीजन स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों बाद सीएसके के अधिकारी और बीसीसीआई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को भी आईपीएल सट्टेबाजी के घोटाले में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था। कहा गया था कि वह अपनी ओर से दांव लगाने के लिए एक्टर विंदू दारा सिंह का इस्तेमाल करते थे।
IPL2014
इस सीजन प्रीति जिंटा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी और आरोप लगाया था कि, वानखेड़े में एक आईपीएल मैच के बाद उनके साथ छेड़छाड़ और धमकी दी गई थी। एक्ट्रेस ने अपने कहा था कि वाडिया ने उसे जोर से पकड़कर दर्शकों के सामने अपमानजनक शब्द कहे थे।
IPL2015
2013 के सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2015 में दो साल का प्रतिबंध लगाया गया। इसके साथ सीएसके टीम के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर राज कुंद्रा पर जीवनभर के लिए किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी।
IPL2016
इस सीजन में भारतीय क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले हर्षा भोगले को बीसीसीआई ने कमेंट्री टीम से हटा दिया था, क्योंकि उनके खिलाफ सोशल मीडिया और खिलाड़ियों ने नेगेटिव फीडबैक दिया था।
IPL2017
इस साल मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच एक मैच के दौरान संजय मांजेरकर ने मुंबई के ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड पर अभ्रद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, उन्होंने कहा था कि, पोलार्ड के पास पारी में जल्दी खेलने के लिए दिमाग नहीं है।
IPL2018
इस सीजन 1 मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की हार के लिए प्रीति जिंटा ने कथित तौर पर पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग को दोषी ठहराया था और उनके बीच बहस की खबरें इस कदर सुर्खियां बनी थी, कि कहा जा रहा था कि सहवाग पंजाब की टीम का साथ छोड़ देंगे। हालांकि, बाद में दोनों ने इस बात का खंडन किया था।
IPL2019
इस सीजन ‘मांकड़िंग’शब्द काफी मशहूर हुआ था। दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को 69 रन पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट किया था। अश्विन ने गेंद फेंकने से पहले देखा कि बटलर क्रीज से बाहर हैं और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। इस पर काफी विवाद भी हुआ। कुछ लोगों ने अश्विन के गलत बताया, लेकिन उन्होंने मना कि ये मांकड़िंग के अंतर्गत आता है। बता दें कि वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।
IPL2020
पिछले साल दुबई में हुए आईपीएल के दौरान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंद फेंक रही थीं। इस वीडियो को लेकर ही गावस्कर ने मैच के दौरान कमेंट किया था कि कोहली ने लॉकडाउन के समय अनुष्का शर्मा की गेंदों को खेला है। जिसके चलते वो इस समय तेज गेंदबाजों को नहीं खेल पा रहे हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गावस्कर को जमकर ट्रोल किया था।