- Home
- Sports
- Cricket
- UAE और ओमन के इन 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के 45 मैच, जानें इनकी खासियत
UAE और ओमन के इन 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के 45 मैच, जानें इनकी खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
अल अमरत क्रिकेट स्टेडियम (Al Amerat Cricket Stadium), जिसे ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। यह ओमान की राजधानी मस्कट में है। इस स्टेडियम को 5.2 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया है और इसमें 3,000 दर्शकों की क्षमता है। यहां वर्ल्ड कप के शुरुआती क्वालीफाइंग 6 मैच होंगे।
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) अबू धाबी में एक मल्टी यूज स्टेडियम है। स्टेडियम 22 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया था और इसकी क्षमता 20,000 लोगों की है। यह मई 2004 में खोला गया था। इस स्टेडियम को 2021 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। यहां 13 मैच होंगे।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) यूएई के शारजाह में है, जिसे 1980 के दशक में बनाया गया था। यहां अप्रैल 1984 में एशिया कप के दौरान उद्घाटन मैचों की मेजबानी की गई थी। पिछले कुछ सालों में इस स्टेडियम में काफी सुधार हुआ है। इस स्टेडियम में एक साथ 17 हजार लोग बैठ सकते हैं। यहां विकेट ब्लॉक में सेंटर में 6 पिचें हैं। साथ ही नए प्रैक्टिस फील्ड का निर्माण भी हुआ है, जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है। शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 11 मैच खेले जाएंगे।
दुबई में बने इस शानदार स्टेडियम को पहले दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) के नाम से भी जाना जाता था। यह 2009 में खोला गया था, जहां पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच हुआ था। इस बार भारत के साथ पाकिस्तान का मुकाबला इसी मैदान पर 24 अक्टूबर को है। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुल 13 मैच होंगे। इसकी क्षमता 25,000 दर्शकों की है।
कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार दुबई और अबू धाबी में 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत दी जाएगी। वहीं, मस्कट में 3000 दर्शक मैच देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्डकप का आगाज, रविवार को होंगे 2 मुकाबले, जानें शेड्यूल और टाइम
शादीशुदा महिला के प्यार में पागल हो गया था ये दिग्गज खिलाड़ी, इस वजह से लगाने पड़े थे कोर्ट के चक्कर