ये है पाकिस्तान की 8 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, देखें फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
बिस्माह मारूफ
सबसे पहले आपको मिलवाते हैं पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ से। बिस्माह ने 15 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम में खेलना शुरू किया और पाकिस्तान के लिए 118 एकदिवसीय में 2891 रन और 111 टी 20 मैच में 2290 रन बनाए हैं। उनकी एक छोटी बेटी भी है। जिसके साथ वो वर्ल्ड कप के दौरान नजर आई थीं।
आलिया रियाज
आलिया रियाज पाकिस्तान की टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं। आलिया अब तक 48 वनडे और 51 टी20 मैच खेल चुकी हैं। जिसमें उनके नाम कुल 1482 रन है।
कायनात इम्तियाज
कायनात इम्तियाज को उनके अच्छे लुक्स के लिए उतना ही जाना जाता है जितना कि पाकिस्तान के लिए उनके खेल को। अपने नाम की तरह कायनात दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में क्रिकेट खेलती नजर आई थी।
जावेरिया खान
जावेरिया खान पाकिस्तान के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्हें दिसंबर 2020 में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, जब बिस्माह मारूफ टीम का हिस्सा नहीं थी। 34 साल की ये खिलाड़ी काफी यंग और खूबसूरत दिखती हैं।
सना मीर
सना मीर पाकिस्तान की बेहतरीन कप्तानों में से एक रही हैं और अब वह राष्ट्रीय टीम के साथ क्रिकेट कमेंट्री करती हैं। अक्टूबर 2018 में, वह ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग में नंबर 1 रैंक करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बनी थीं।
नैन आबिदिक
नैन आबिदिक 2006 से 2018 तक पाकिस्तान महिला टीम का हिस्सा रही थी। उन्होंने 87 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों और 68 टी 20 मैच खेले है। वह अपनी खूबसूरती के चलते लाखों दिलों पर राज करती हैं।
इरम जावेद
इरम जावेद एक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के लिए बैटिंग और कभी-कभी बॉलिंग भी करती हैं। जनवरी 2022 में, इरम को न्यूजीलैंड में 2022 के महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में रिजर्व के रूप में चुना गया था।
सैयदा महापारा
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबॉल टीम में कई खूबसूरत महिला खिलाड़ी हैं। जिसमें से एक सैयदा महापारा है, जो पाकिस्तान फुटबॉल टीम की गोलकीपर हैं। सैयदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ''मुझे भी क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और अगर मैं भारतीय क्रिकेटरों की बात करूं तो मुझे विराट कोहली की बल्लेबाजी बहुत पसंद है।''