- Home
- Sports
- Cricket
- Achievement: पिता और भाई की मौत के बाद भी नहीं टूटा यह खिलाड़ी, श्रीलंका टूर के लिए मिली टीम इंडिया में जगह
Achievement: पिता और भाई की मौत के बाद भी नहीं टूटा यह खिलाड़ी, श्रीलंका टूर के लिए मिली टीम इंडिया में जगह
स्पोर्ट्स डेस्क : कहते हैं ना कि हौसलों और मेहनत से ही मिलता है कि सफलता का मुकाम। कुछ ऐसा ही हौसला और कड़ी मेहनत दिखाई है आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने। जिन्होंने 5 महीने के अंदर ही अपने भाई और अपने पिता को खो दिया लेकिन उसने अपना हौसला बनाए रखा और खूब मेहनत की। इसी वजह से उन्हें आज भारतीय टीम में जगह मिली है। हाल ही में BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें चेतन सकारिया का नाम भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में, जिसने इतनी मुश्किलों के बाद भी अपना टैलेंट दिखाया..
- FB
- TW
- Linkdin
श्रीलंका दौरे पर जाएंगे सकारिया
BCCI ने श्रीलंका दौरे (Sri Lanka tour) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। आईपीएल के 5 युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी शामिल हैं।
IPL का मिला इनाम
इस साल आईपीएल में चेतन सकारिया ने अपनी गेंजबाजी से सिलेक्टर्स को खासा प्रभावित किया। उसी का नतीजा है, कि उन्हें कुछ ही दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।
पहले मैच में झटके थे 3 विकेट
चेतन सकारिया ने IPL 2021 में अपने पहले मैच में ही ऐसी गेंदबाजी की, जो बड़े-बड़े गेंदबाज भी नहीं कर पाता है। उन्होंने ना केवल 7.75 की इकॉनोमी से रन दिए, बल्कि, तीन विकेट भी हासिल किए।
पिछले महीने हुई पिता की मौत
जिस समय चेतन सकारिया आईपीएल खेल रहे थे, उसी समय उनके पिता कोरोना संक्रमित हो गए थे। आईपीएल के स्थगित होने के बाद वह सबसे पहले अस्पताल गए लेकिन तक तक उनके पिता की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सकारिया पूरी तरह से टूट गए थे। उन्होंने कहा था कि, वह अपनी आईपीएल की पूरी कमाई पिता के इलाज में लगा देंगे। लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए।
इसी साल भाई ने भी थी आत्महत्या
इससे पहले जब सकारिया जनवरी में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। उस दौरान उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। घर लौटने से पहले तक उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनका भाई नहीं रहा। 5 महीने के अंदर घर में 2 मौतों के बाद ये खिलाड़ी की जिंदगी में भूचाल आ गया। लेकिन उन्होंने हौसला बनाए रखा और खूब मेहनत की।
गरीबी में बीता बचपन
चेतन सकारिया का क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ। उनके पिता टेम्पो चलाते थे। हालांकि, पिता की तबियत खराब होने के कारण कुछ साल पहले उन्होंने काम भी छोड़ दिया था। इसके बाद चेतन को घर का खर्चा भी उठाना पड़ता था, जिसके लिए उन्होंने अपने मामा की दुकान में स्टेशनरी का काम किया। उनके मामा ने ना केवल उनकी आर्थिक मदद की, बल्कि उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने का सपना पूरा किया।
2018 में खेला डेब्यू मैच
चेतन ने 2018-19 में उन्होंने सौराष्ट्र के लिए अपना डेब्यू मैच खेला। सौराष्ट्र के लिए उन्होंने 23 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। उन्होंने अबतक 15 फर्स्ट क्लास मैच में 41 विकेट हासिल किए। वहीं, 7 लिस्ट ए मैचों में 10 विकेट और 16 टी20 मैच 28 विकेट उनके नाम दर्ज है। वहीं, इस साल उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैचों में 12 विकेट लिए थे। उनके इसी लाजवाब खेल के चलते इस बार उन्हे राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
सकारिया के साथ डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
इस बार श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में आईपीएल के 5 युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिसमें टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा, ऑलराउंडर के गौतम, सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। आईपीएल के इन सितारों को इंटरनेशनल खेल में देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 13-27 जुलाई तक कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसमें तीन वनडे और 3 टी20 मैच शामिल है।