- Home
- Sports
- Cricket
- लोगों से बेशर्म कमेंट सुन पू से पार्वती बनी हसीन जहां, बोल्ड कपड़ों की जगह लहंगा पहन आई सामने
लोगों से बेशर्म कमेंट सुन पू से पार्वती बनी हसीन जहां, बोल्ड कपड़ों की जगह लहंगा पहन आई सामने
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया क्वीन हसीन जहां ने हाल में अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह ऑफशोल्डर ड्रेस पहनकर अपना आर्मपिट दिखाती नजर आ रही थी। इसपर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया था, जिसके बाद अब वह भारतीय नारी बनी दिख रही है।
हाल ही में हसीन जहां ने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह ग्रे कलर का लहंगा पहने नजर आ रही है। सिर पर चुन्नी डालते हुए और आंखों में काजल लगाए उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
हसीन की इस तस्वीर पर अबतक हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। कोई उन्हें बला की खूबसूरत बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'आप इतनी खूबसूरत क्यों हो'? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'पर्दा बहुत जरूरी है बहुत गुनाह है खुले बाल रखना।'
वैसे तो हसीन जहां अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिसपर कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। लेकिन उनकी इस तस्वीर पर लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे है। हालांकि फैंस हसीन की फोटो देखकर फैंस को एक बार फिर शमी की याद आ गई और एक यूजर ने लिखा कि 'पति वहां फटे जूते पहन खेल रहा है और आप लाखों का लहंगा पहन कर फोटोशूट करवा रही हो।'
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते समय मोहम्मद शमी एक पैर में फटा हुआ जूता पहनकर आए थे, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि उनके दाएं पैर का अंगूठा जूते के अंदरूनी हिस्से से ने टकराए। इसके लिए वह अपने जूते में छेद करके बॉलिंग करने आए थे।
बता दें कि हसीन जहां ने शमी से अलग होने के बाद 4 सालों का गैप करके दोबारा मॉडलिंग शुरू की है। फिलहाल हसीन जहां मॉडलिंग में अपना करियर संवारने में लगी हुई है और आए दिन अपनी फोटो शेयर कर रही है।