- Home
- Sports
- Cricket
- इस साल बेटे से नहीं मिल पाएंगे हार्दिक पंड्या, क्या 2 ट्रॉफी देकर अगस्त्य और नताशा को करेंगे खुश ?
इस साल बेटे से नहीं मिल पाएंगे हार्दिक पंड्या, क्या 2 ट्रॉफी देकर अगस्त्य और नताशा को करेंगे खुश ?
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के दौरान दुबई में कई क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ रहें। लेकिन हार्दिक पंड्या अपनी बीवी और बच्चे से दूर ही थे। लगभग 3 महीने का समय बीत चुका है जबसे हार्दिक नताशा और अगस्त्य से नहीं मिले हैं।
हार्दिक अपने बेटे के साथ ज्यादा समय भी नहीं बिता पाएं, जब अगस्त्य 21 दिन का था तभी उन्हें आईपीएल के लिए दुबई जाना पड़ा। इस बीच 30 अक्टूबर को उनका शहजादा 3 महीने का भी हो गया।
ऐसे में उनका छोटू अगस्त्य अपने पापा को पहचानने में भी कंन्फ्यूज हो जाएगा, क्योंकि हार्दिक आईपीएल में आए तो लंबे बाल लेकर थे, लेकिन अब टकले हो गए हैं। पूरे आईपीएल उनका लुक चेंज होता रहा।
छोटू पंड्या इन दिनों इंडिया में अपनी मां नताशा के साथ हैं। बेटे से दूर पापा पंड्या भी सोशल मीडिया के जरिए उससे जुड़े हुए है।
बता दें कि अगस्त्य (Agastya) का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। नताशा अक्सर अपनी और बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस के साथ पापा पंड्या भी उनकी तस्वीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट करते हैं।
हार्दिक की मां नलिनी पंड्या भी आए दिन अपने पोते के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं, जिसमें दादी और पोता एक साथ बहुत एंजॉय करते हैं।
हार्दिक पंड्या की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को नताशा के साथ दुबई में सगाई की थी। वहीं मई महीने में शादी के बाद अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
नताशा स्टैनकोविच (Nataša Stanković) पेशे से मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 'सत्याग्रह' और 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। वहीं हार्दिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं। आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी वो वनडे और टी20 का हिस्सा हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी।