- Home
- Sports
- Cricket
- इस तरह बेटी का मुंह छुपाए पति के साथ इंग्लैंड चली अनुष्का शर्मा, फैंस, बोले- बच्ची का दम घुट रहा होगा
इस तरह बेटी का मुंह छुपाए पति के साथ इंग्लैंड चली अनुष्का शर्मा, फैंस, बोले- बच्ची का दम घुट रहा होगा
- FB
- TW
- Linkdin
बेटी का मुंह छुपाएं नजर आईं अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इस साल जनवरी में बच्ची का आशीर्वाद मिला था। तब से जब भी अनुष्का अपने पति के साथ क्रिकेट के दौरे पर जाती है तो उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आती हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार बेबी वामिका का चेहरा किसी को नजर नहीं आया, क्योंकि अनुष्का ने उसका चेहरा एक ग्रे कलर के कपड़े से कवर कर रखा था। वहीं, सोशल मीडिया पर ये फोटो जैसे ही वायरल हुई फैंस इसे देखकर भड़क उठे, कोई फोटोग्राफर पर सवाल उठा रहा है, तो कोई अनुष्का को कह रहा है, कि 'बच्ची का दम घुट रहा होगा।'
इस वजह से बेटी को ग्लैमर से रखते हैं दूर
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन में कोहली ने बताया था, कि हमने एक कपल के रूप में अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर उजागर नहीं करने का फैसला किया है, इससे पहले कि उसे सोशल मीडिया की समझ हो और ये उसकी च्वाइस हो सकें। यही कारण है, कि विराट और अनुष्का अपनी बेटी का चेहरा कवर करके रखते हैं।
कैजुअल लुक में नजर आएं विरुष्का
वहीं, इन फोटोज में विराट-अनुष्का की बात की जाए, तो अनुष्का ब्लैक कलर की टी शर्ट और जॉगर्स पैंट के साथ व्हाइट कलर के शूज को पेयर की हुई है। वहीं, विराट ने भी ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है। दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।
इस तरह रोहित कर रहे फ्लाइट का इंतजार
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा भी टीम के साथ नजर आएं। इस दौरान वह लाउंज में बैठे डबल मास्क पहने कुछ सोचते हुए दिखें।
महिला टीम की कप्तान भी दिखीं
पुरुष क्रिकेट टीम के साथ महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज भी लाउंज में बैठी हुई नजर आईं।
केएल राहुल भी टीम के साथ पहुंचे लंदन
केएल राहुल अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद रेस्ट पर चल रहे थे। इस दौरान उनके खेलने पर संशय बरकरार था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट है और टीम के साथ लंदन जाते हुए नजर आएं।
सिराज ने शेयर की अपनी फोटो
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि लंदन के लिए रवाना।
ऐसा रहेगा टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 जून को लंदन पहुंचेंगे। वहां से टीम साउथैम्पटन जाएगी और 10 दिनों तक होटल रूम में क्वारंटीन रहेगी। इस दौरान उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है।
कब है WTC का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी।
4 महीने तक इंग्लैंड में रहेगी टीम इंडिया
WTC का फाइनल खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम इंग्लैंड में रहेगी। यहां वह 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी।