- Home
- Sports
- Cricket
- नेट प्रैक्टिस में शॉट पर शॉट लगाए जा रहा था ये बल्लेबाज, भड़क गए थे अख्तर; इस तरह बची थी जान
नेट प्रैक्टिस में शॉट पर शॉट लगाए जा रहा था ये बल्लेबाज, भड़क गए थे अख्तर; इस तरह बची थी जान
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकबज से कर रहे थे बातचीत
बाबर आजम क्रिरबज से बातचीत कर रहे थे। बाबर आजम ने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान शोएब अख्तर के मना करने के बावजूद वे उनकी गेंदों पर ड्राइव लगा रहे थे। आजम ने कहा, "उस समय पाकिस्तान ए टीम का एक कैंप लगा हुआ था, जिसमें अंडर 15 के कुछ खिलाड़यों को भी बुलाया गया था। मुदस्सर नजर ने हमें बल्लेबाजी के लिए पहले बुलाया था, ताकि पाकिस्तान के गेंदबाज ठीक से वॉर्मअप हो जाएं।"
कैंप में आए शोएब अख्तर
बाबर आजम ने बताया कि शोएब अख्तर भी उस कैंप में आए थे। एक दिन उन्होंने मुदस्सर नजर से एक बल्लेबाज की मांग की। मुदस्सर नजर ने उन्हें शोएब के पास भेज दिया। बाबर आजम ने कहा कि वे शोएब की गेंदों पर खेलने के लिए काफी उत्सुक थे और जोश में आ गए थे।
क्या कहा था शोएब ने
शोएब अख्तर ने बाबर आजम से कहा था कि मैं सिर्फ गेंद फेंकूंगा और तुम उसे सिर्फ रोकना, उस पर ड्राइव नहीं लगाना। लेकिन बाबर आजम उनकी गेंदों पर ड्राइव लगाने लगे। वे लगातार ऐसा करते रहे।
शोएब अख्तर ने मांगी नई गेंद
बाबर आजम ने कहा कि उनके ड्राइव लगाने से शोएब अख्तर गुस्से में आ गए और उन्होंने मुदस्सर नजर से नई गेंद मांगी। इसके बाद मुदस्सर नजर सारा मामला समझ गए और बाबर को वहां से जाने को कहा। मुदस्सर नजर ने बाबर से कहा कि वे तुरंत नेट्स से बाहर चले जाएं, नहीं तो शोएब उन्हें मार डालेंगे। मुदस्सर नजर खुद उन्हें नेट्स से बाहर ले गए।
शोएब ने फेंका था बाउंसर
बाबर आजम ने बताया कि उस नेट सेशन के बाद शोएब अख्तर फिर कई बार कैंप में आए और मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहा। बाबर ने बताया कि एक बार जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने बाउंसर फेंक दी, जो उके सिर के ऊपर से निकल गई।
विराट कोहली के बारे में क्या बोले बाबर
विराट कोहली से तुलना किए जाने पर बाबर आजम ने कहा कि वे दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और मैं उनका मुकाबला नहीं कर सकता। बाबर ने कहा कि मुझे अभी काफी सीखना है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि विराट की तरह बन सकूं। बाबर ने कहा कि उन्हें अपने देश के लिए काफी बेहतर खेलना है।