IPL में अफगानी स्टार के घूरने पर भड़क गए थे गेल, दी थी मार देने की धमकी
- FB
- TW
- Linkdin
IPL में केएल राहुल और क्रिस गेल दोनों किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं। केएल राहुल ने क्रिस गेल के साथ IPL में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की टकरार के वाकए को याद किया है।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया कि 2018 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रिस गेल को विरोधी गेंदबाज राशिद खान पर बहुत गुस्सा आ गया था।
केएन राहुल ने कहा कि मैंने गेल को पहली बार इतने गुस्से में देखा था। जब उन्होंने मुझसे कहा था कि वह राशिद खान के ओवर की सभी छह गेंदें खेलना चाहते हैं।
केएन राहुल ने कहा कि गेल ने मुझसे कहा था कि राशिद खान के ओवर में मुझे स्ट्राइक दो। मैंने गेल का ये एटीट्यूड पहली बार देखा था।
केएन राहुल ने कहा कि राशिद खान इस मैच में गेंदबाजी के दौरान क्रिस गेल की तरफ बार-बार घूर रहे थे। क्रिस गेल ने बैटिंग करते हुए मुझसे कहा था कि अगर राशिद खान फिर मुझे घूरेगा तो मैं उसे खत्म कर दूंगा, क्योंकि मुझे पसंद नहीं है कि कोई स्पिनर आए और घूरकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करे।