- Home
- Sports
- Cricket
- पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद के लिए उनके मोहल्ले में पहुंचा क्रिकेटर, दान किए क्रिकेट किट-टॉयलेट
पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद के लिए उनके मोहल्ले में पहुंचा क्रिकेटर, दान किए क्रिकेट किट-टॉयलेट
- FB
- TW
- Linkdin
शिखर धवन खुद को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाकर यहां पहुंचे थे। उन्होंने यहां रह रहे लोगों के लिए पोर्टेबल टॉयलेट दान किए। साथ ही धवन ने रेफ्यूजी कैंप में बच्चों को क्रिकेट किट भी दान की, जिससे बच्चों का चेहरा खिलखिला उठा।
टॉयलेट और क्रिकेट किट बांटने के बाद धवन ने लोगों से मुलाकात की। वह वहां लोगों के घर में बैठे और उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की। धवन का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही लोग उनके इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले शिखर धवन ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसे दान किए थे। हालांकि, उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया था।
गौरतलब है कि कोरोना के कारण ही आईपीएल (IPL 2020) को स्थगित किया गया है। वैसे, खबर है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं होकर दुबई या फिर श्रीलंका में आयोजित होगा।
इस पर बीसीसीआई जल्द ही कोई फैसला लेगी। वहीं, दूसरी ओर आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर फैसला करने वाली है। इसी महीने आईसीसी (ICC) ये फैसला करेगी कि इस माहौल में टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होगा या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर बयान दिया और कहा है कि कोरोना के बीच टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन खतरे से खाली नहीं है।