तो इस वजह से हिरासत में लिए गए हार्दिक के भाई, क्रुणाल पंड्या पर लगा ये गंभीर आरोप
- FB
- TW
- Linkdin
ये तो हम सब जानते हैं कि पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल) को सोने और हीरे का कितना शौक हैं, लेकिन क्रुणाल का यही शौक उनके लिए इतना महंगा साबित हुआ कि उन्हें पुलिस हिरासत में तक जाना पड़ा।
दरअसल, गुरुवार को शाम 5 बजे के करीब दुबई से इंडिया आई फ्लाइट में क्रुणाल पंड्या भी अपनी पत्नी पंखुड़ी के साथ आए थे। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर रोककर उनके सामान की तलाशी ली गई।
इसके बाद उनके पास से कुछ कीमती सामान भी मिला है, जिसमें दो सोने के कंगन और कुछ महंगी घड़ियां शामिल हैं। इस सामान की कीमती लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पंड्या को जब यह बताया गया कि उनके पास तय मात्रा से अधिक सोना है तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी और पेनाल्टी भी दी।
इसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उन्हें जाने दिया, लेकिन उनका सामान जप्त कर लिया गया।
बता दें कि क्रुणाल पंड्या ने हाल ही आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी टीम 5वीं बार ये खिताब जीतने में कामयाब रही।
इस सीजन क्रुणाल पंड्या ने कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें 36 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने सीजन में कुल 18 विकेट चटकाने के साथ ही बल्ले से भी 121 रन बनाए हैं। वे मुंबई की तरफ से अब तक 71 मैच खेले चुके है और सालों से टीम के वैल्यूएबल प्लेयर हैं।