- Home
- Sports
- Cricket
- आखिर क्यों दिल्ली के दो यारों के बीच IPL के मैदान पर हुई थी तीखीं नोकझोंक, अंपायर बुलाकार करना पड़ा था बचाव
आखिर क्यों दिल्ली के दो यारों के बीच IPL के मैदान पर हुई थी तीखीं नोकझोंक, अंपायर बुलाकार करना पड़ा था बचाव
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट में टीम वर्क बहुत ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन कई बार दूसरे टीम के खिलाड़ियों से जुबानी बहस भी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ था कभी दोस्त रहें विराट और गौतम गंभीर के बीच। आईपीएल 2013 के दौरान हुई दोनों के बीच लड़ाई आज भी चर्चा में है।
पिछले साल आईपीएल के दौरान भी आरसीबी की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए गौतम ने ये तक कह दिया था कि विराट कप्तान बनने के लायक नहीं हैं। उनसे बेहतर कप्तान तो धोनी और रोहित शर्मा हैं।
हालांकि सवाल ये है कि दोनों के रिश्ते में इतनी खटास आई कहा से? क्योंकि कभी तो दिल्ली के ये दो यार एक-दूसरे के पक्के दोस्त हुआ करते थे। गंभीर, विराट को 'चीक्स' कहकर बुलाता थे तो वहीं विराट, गौतम को 'भैया' कहते थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की राहें बदल गई।
दरअसल, साल 2013 के आईपीएल के छठवें सीजन के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में ही बहस हो गई थी। मैच में आउट होने के बाद विराट पेवेलियन की तरफ जा रहे थे, तभी गौतम गंभीर के साथ किसी बात को लेकर उनकी जबरदस्त बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच में आकर झगड़ा शांत करवाना पड़ा था।
उस समय गौतम गंभीर सीनियर खिलाड़ी थे और विराट कोहली जूनियर थे दोनों को अपने-अपने ओहदे की इज्जत शायद करनी थी लेकिन क्रिकेट के मैदान पर यह दोनों ही खिलाड़ी भूल गए और मैदान पर ही गली बॉयज की तरह लड़ने लगे।
दोनों के इस झगड़े को मीडिया ने भी खूब मसाला डाल कर परोसा। मैदान पर दोनों के इस व्यवहार को देखते हुए दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था।
ये कोई पहला मौका नहीं था इसके पहले साल 2012 में जब विराट ने टीम इंडिया में गौतम की जगह ली और टीम के उप-कप्तान बन गए। उसके बाद मीडिया में दोनों के बीच झगड़े की खबरों ने जोर पकड़ा था।
उसके बाद से आजतक दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के सामने आए, पर दोस्तों की तरह अब दोनों में बातचीत नहीं होती है। बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं, लेकिन क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर वो आज भी अपनी राय देते हैं।
विराट के बेटी के जन्म के बाद उन्हें पूरी दुनिया में मौजूद उनके दोस्त और फैंस ने विश किया, लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि गंभीर ने विराट की बेटी के जन्म पर बधाई दी।