- Home
- Sports
- Cricket
- जब बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने बांधी पंड्या की शू लेस, फैंस बोले- सच्ची स्पोर्ट्समैन स्पिरिट
जब बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने बांधी पंड्या की शू लेस, फैंस बोले- सच्ची स्पोर्ट्समैन स्पिरिट
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम भले मैदान पर एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हो, लेकिन जो बॉडिंग ये प्लेयर आईपीएल के दौरान शेयर करते है उसकी एक बानगी इंटरनेशनल मैच में भी देखने को मिली।
शुक्रवार को हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी लोगों को सरप्राइजड कर दिया। दूसरी इनिंग में जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए तो, खेलने के दौरान उनके शूज की लेस खुल गई। अपनी लेस बांधने के लिए उन्हें अपने दस्ताने उतारने पड़ते, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए अपने घुटनों पर बैठकर हार्दिक की लेस बांधी।
हार्दिक ने वॉर्नर के ऐसा करने पर उनको थैंक्यू किया। कैमरामैन ने भी इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, कई बार फिल्डर या बॉलर इस तरह से बैट्समैन की मदद करते हैं। साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ी उस्मान के शूज के लेस बांधे थे।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से भारत के सामने 374 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। जबकि बुमराह, नवदीप सैनी और चहल को 1-1 विकेट मिला।
इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी तेज रही। भारत की ओर से शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़े। हालांकि, मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा हार्दिक पंड्या ने 90 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन ने 74 और नवदीप सैनी ने 29 रन बनाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच का रोमांच देखने लायक था। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार 29 नवंबर को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा।