- Home
- Sports
- Cricket
- सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक और रेड सूट पहने नजर आई चहल की मंगेतर, अपनी मां के साथ इस तरह मनाया त्योहार
सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक और रेड सूट पहने नजर आई चहल की मंगेतर, अपनी मां के साथ इस तरह मनाया त्योहार
- FB
- TW
- Linkdin
27 नवंबर से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू हो रही है। वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।
चहल इस वक्त अपनी टीम के साथ सिडनी में प्रैक्टिस में बिजी है, तो यहां इंडिया में उनकी होने वाली पत्नी त्योहार मना रही हैं। धनाश्री का फेस्टिव लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
हाल ही में धनाश्री ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें सुर्ख लाल रंग का सूट पहने और लाल कलर की लिपस्टिक लगाए वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है।
कभी अपने बालों को लहराती, तो कभी जुड़ा बनाकर कहर ढाती उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। उनका इस तरह शर्माना फैंस का दिल जीत रहा है। अब तक हजारों लोग उनकी तस्वीरों पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
इसके साथ ही धनाश्री ने अपनी मां के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही कमाल की लग रही हैं।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही धनाश्री दुबई से इंडिया वापस लौटी हैं। आईपीएल के लगभग आधे सीजन में वही अपने मंगेतर युजवेंद्र चहल के साथ ही रही थी।
इस दौरान कभी धनाश्री चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम में जाती, तो कभी बीच पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती थी।
दोनों की सगाई को भी 3 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था।