- Home
- Sports
- Cricket
- Don Bradman Death Anniversary: 1-2 दिन नहीं बीवी संग 5 महीने हनीमून पर थे ये क्रिकेटर, जानें डॉन की लव स्टोरी
Don Bradman Death Anniversary: 1-2 दिन नहीं बीवी संग 5 महीने हनीमून पर थे ये क्रिकेटर, जानें डॉन की लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। लेकिन आज के दिन 25 फरवरी 2001 में वह दुनिया छोड़कर चले गए थे। लेकिन क्रिकेट फील्ड पर उनके किए गए कारनामों को हमेशा याद किया जाता है।
ब्रैडमैन ने 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड में खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2 नवंबर 1931 को उन्होंने वो कारनामा करके दिखाया, जो बड़े से बड़ा क्रिकेटर नहीं कर पाता है। इस मैच में उन्होंने महज 3 ओवर में ही शतक जड़ दिया। उस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने कुल 256 रन बनाए थे, जिसमें 4 छक्के और 29 चौके शामिल थे।
क्रिकेट के महान बल्लेबाज सर डॉन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे। दरअसल, उस दौर में जब लोग प्यार-व्यार को खराब समझते थे, तब उनका दिल अपनी पड़ोसन पर आ गया था। उस वक्त वो सिर्फ 12 साल के थे।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, जानें विराट कौनसे नंबर पर
उन्होंने जेसी को प्रोपज करने के लिए 18 साल पूरे होने का इंतजार किया। ताकि जेसी उन्हें मना ना कर पायें, वैसे इससे पहले दोनों बेस्ट फ्रेंड थे। 30 अप्रैल 1932 को उन्होंने जेसी मार्था मेन्ज़ीस (Jessie Martha Menzies) से शादी की।
शादी के बाद अक्सर नवविवाहित जोड़ा 2-4 दिन के लिए बाहर धूमने जाता है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सर डॉन ब्रैडमैन ने एक-दो नहीं बल्कि पांच महीने जेसी के साथ हनीमून मनाया था।
दरअसल, शादी के बाद सर को एक टूर्नामेंट खेलना था, जो कि पांच महीने चला था। इस दौरान उनकी वाइफ उनके साथ ही थी और दोनों ने साथ में 9 शहरों की सैर की। वो हमेशा कहते थे कि मैं तो पांच महीने हनीमून पर था।
सर डॉन के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने कुल 234 फर्स्ट क्लास और 52 टेस्ट मैच खेले थे। 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में उन्होंने 6,996 और 234 फर्स्ट क्लास मैच की 338 पारियों में 28 हाजर 67 रन बनाए थे, जिसमें 146 सेंचुरी और 82 हाफ-सेंचुरी शामिल है। इस दौरान उन्होंने 38 विकेट भी चटकाए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs SL 1st T20: भारत ने श्रीलंका को पहले मैच में 62 रनों से हराया, टीम इंडिया की लगातार 10वीं टी 20 जीत
इस वजह से टी 20 में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक ने बताई ये अहम वजह
IPL 2022 Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, दर्शकों की उपस्थिति पर भी स्थिति साफ