- Home
- Sports
- Cricket
- चर्चा में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर की फिटनेस, दिग्गज रोनाल्डो की बॉडी से हो रही तुलना
चर्चा में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर की फिटनेस, दिग्गज रोनाल्डो की बॉडी से हो रही तुलना
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी आजकल अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में हैं। रोज घंटों जिम में वर्कआउट कर उन्होंने जबरदस्त बॉडी बनाई है। उनके 8 पैक्स को देखकर हर कोई हैरान है। टीम इंडिया में शायद ही कोई ऐसा प्लेयर हो, जिसने ऐसी बॉडी बनाई है। नवदीप सैनी ने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हो रही तुलना
नवदीप सैनी की इस शानदार बॉडी को देखने के बाद उनकी तुलना पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की जाने लगी है। हर कोई उनकी फिटनेस को देख कर कह रहा है कि नवदीप सैनी ने कमाल की बॉडी बनाई है।
मोहम्मद शमी ने की थी प्रशंसा
हाल ही में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ लाइव चैट के दौरान कहा था कि नवदीप सैनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। उनका रनअप और एक्शन गजब का है। शमी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि वे टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं।
2019 में किया था डेब्यू
नवदीप सैनी ने अगस्त 2019 में टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए थे। अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ही मैच के पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उन्होंने कमाल कर दिया था।
140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकते हैं गेंद
नवदीप सैनी ने 5 वनडे मैचो में 5 और 10 डी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट लिए हैं। 27 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
नवदीप सैनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनकी फोटो को देख कर भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा - 'नवदीप रोनाल्डो सैनी' अब इससे बेहतर उनके लिए और कोई कॉम्प्लिमेंट क्या हो सकता है।
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन
हरियाणा के करनाल के रहने वाले नवदीप सैनी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में वे दिल्ली के लिए खेलते हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है।
लोकल टूर्नामेंट में मिलते थे 200 रुपए
एक ऐसा भी समय था जब नवदीप सैनी को करनाल में लोकल टूर्नामेंट में खेलने के लिए एक मैच में 200 रुपए मिलते थे। कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि साल 2013 तक सैनी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे।
गौतम गंभीर ने किया सपोर्ट
सबसे पहसे भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनका सपोर्ट किया। उन्होंने ही दिल्ली रणजी टीम के लिए उनको सिलेक्ट किया। 2013-14 की टीम में उनका दिल्ली रणजी टीम में सिलेक्शन हुआ। इसके बाद उनकी प्रतिभा निखरती गई और उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।