- Home
- Sports
- Cricket
- भज्जी पाजी की लवस्टोरी; कुछ इस तरह एक पोस्टर देख गीता बसरा पर फिदा हो गए थे हरभजन सिंह
भज्जी पाजी की लवस्टोरी; कुछ इस तरह एक पोस्टर देख गीता बसरा पर फिदा हो गए थे हरभजन सिंह
- FB
- TW
- Linkdin
हरभजन सिंह ने गीता बसरा को एक गाने 'वो अजनबी' में देखा था और उनसे प्यार हो गया था। हरभजन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, गीता को सबसे पहले एक पोस्टर में देखा था और देखते ही वो गीता के दीवाने हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से पूछा कि क्या तुम इस पोस्टर वाली लड़की को जानते हो? तो जवाब में युवराज ने बोला नहीं, जिसपर हरभजन ने युवराज से कहा कि अगर नहीं पता है तो पता लगाओ कि कौन है ये?
इसके बाद हरभजन ने अपने दोस्त से गीता का नंबर लिया और उन्हें मैसेज कर कॉफी पर इन्वाइट किया। हालांकि गीता बसरा ने तीन-चार दिनों तक हरभजन के मैसेज का जवाब नहीं दिया।
इसके बाद गीता ने उन्हें मैसेज कर टी-20 वर्ल्डकप में अच्छा खेलने पर बधाई दी। फिर मैसेज में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गीता और भज्जी की पहली मुलाकात साल 2007 में आईपीएल के दौरान हुई।
गीता ने हरभजन को शादी के लिए कर दिया था मना
करियर के शुरुआती दौर में बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाने के बाद गीता बसरा काफी परेशान थीं और वो किसी भी रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहती थी। गीता सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने हरभजन से रिश्ता खत्म करने की बात कह दी थी। हालांकि किस्मत ने दोनों को फिर साथ ला दिया और उन्होंने साल 2015 में शादी कर ली।
साल 2007 में रिलेशनशिप में आने के बावजूद हरभजन और गीता ने कभी भी अपने रिलेशन को खुलकर सामने नहीं आने दिया, लेकिन इस दौरान दोनों कई बाद साथ दिखे थे। 2008 में भज्जी ने टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ रियलिटी शो 'एक हसीना, एक खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था।
शो के प्रमोशन के दौरान भज्जी बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे थे। इस दौरान गीता को भज्जी से मिलने के लिए इस होटल में आते हुए देखा गया था। उस वक्त गीता ने कहा था कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वो फिर अपने कई कॉमन फ्रेंड्स के साथ घूमते-फिरते देखे गए।
इसके बाद साल 2010 में हरभजन सिंह ने डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के फाइनल में सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था। जब वो मुंबई के फिल्म सिटी स्टुडियो में शो के लिए शूटिंग कर रहे थे तब भी गीता को वहां देखा गया था। इस शो के फाइनल में हरभजन के साथ इरफान पठान भी गेस्ट थे। शूटिंग के दौरान जब दोनों एक वैनिटी वैन में थे, तब गीता भज्जी से मिलने पहुंची थी। इसके बाद इरफान वैन से बाहर निकले और गीता अंदर चली गईं थीं।
इसके बाद साल 2010 में हरभजन सिंह ने डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के फाइनल में सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था। जब वो मुंबई के फिल्म सिटी स्टुडियो में शो के लिए शूटिंग कर रहे थे तब भी गीता को वहां देखा गया था। इस शो के फाइनल में हरभजन के साथ इरफान पठान भी गेस्ट थे। शूटिंग के दौरान जब दोनों एक वैनिटी वैन में थे, तब गीता भज्जी से मिलने पहुंची थी। इसके बाद इरफान वैन से बाहर निकले और गीता अंदर चली गईं थीं।
शाहरुख खान ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर किया था कमेंटसाल 2010 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शो 'चक दे यारा' के दौरान शाहरुख खान ने भी भज्जी पर कमेंट किया था। वो इस शो के होस्ट थे और उन्होंने भज्जी से पंजाबी में पूछा था, 'भज्जी आपका घर कब बसरा है?' जब भज्जी यह सुनकर सकपका गए तो शाहरुख ने एक और मजाक किया और कहा, 'गीता की कसम खा कर कहो'।
8 साल के लंबे रिलेशन के बाद हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को गीता बसरा से शादी की थी। दोनों ने जालंधर के एक गुरुद्वारे में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी। इनके शादी समारोह में में कुछ करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी शामिल हुए थे। हरभजन और गीता की एक प्यारी सी बेटी भी है। सोशल मीडिया पर भज्जी की सुपरक्यूट बेटी काफी छाई रहती हैं। सुपरटैलेंटेड बॉलर भज्जी को हमारी ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!