हार्दिक बने मैन ऑफ द सीरीज तो बीवी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही रह गए पंड्या
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अपने घर से दूर है। वहीं, उनकी पत्नि और बेटा मुंबई में हैं।
बेटे से दूर पापा पंड्या भी सोशल मीडिया के जरिए उससे जुड़े हुए है। मां नताशा भी बेटे के साथ आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
हाल ही में नताशा ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है। एनिमल प्रिंट वाला क्रॉप टॉप पहने नताशा बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक हार्ट इमोजी बनाई है। उनकी यह तस्वीर पंड्या को भी बहुत पसंद आईं। वहीं, अब तक लाखों लोग उनकी फोटो पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
अपनी हॉट फोटो के साथ नताशा ने अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह बेबी गाड़ी में बैठकर सैर के लिए जाता नजर आ रहा है। नताशा ने फोटो को शेयर कर लिखा कि वह अपने न्यू स्टॉलर में चिल कर रहा है।
मां और बेटे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पापा पंड्या भी दोनों की फोटो देखकर बहुत खुश हुए। बता दें कि जब हार्दिक का बेटा 15 दिन का था, तभी उन्हें उसे छोड़कर दुबई जाना पड़ा था। तब से आज तक हार्दिक अपने बेटे से नहीं मिल पाए हैं। अब वह 1 नहीं बल्कि 2 ट्रॉफी के साथ बेटे को सरप्राइज देंगे।
जी हां, हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीती है। वहीं, हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले आईपीएल 2020 में भी हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार सीरीज जीती थी।
हार्दिक ने मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी जीतकर यंग टैलेंट की हौसला अफजाई की। उन्होंने अपनी यह ट्रॉफी तेज गेंदबाज टी नटराजन को सौंप दी। पंड्या ने सोशल मीडिया पर नटराजन के साथ ट्रॉफी सौंपते हुए एक फोटो भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि नटराजन, इस सीरीज में आपका प्रदर्शन शानदार रहा। आपने टीम को मुश्किल हालात में जीत दिलाई।