कभी कार की EMI भरने नहीं थे इस खिलाड़ी के पास पैसे, आज 5 करोड़ रुपये हुए कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
28 खिलाड़ियों को मिला इंक्रीमेंट
इस बात में कोई शक नहीं है, कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। हर साल यहां खिलाड़ियों को इंक्रीमेंट दिया जाता है। कोरोनाकाल में भी कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हो रही है। हाल ही में बीसीसीआई खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, जिसमें 28 खिलाड़ियों को जगह मिली हैं।
क्या होती है बीसीसीआई की लिस्ट
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर 4 कैटगरी में बांटा है, जिसमें A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C हैं। चारों ग्रेड की सैलरी अलग-अलग है। इसमें A+ ग्रेड वालों को 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती है। A ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला प्रमोशन
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बी से ए ग्रेड में प्रमोट किया गया है, जिनकी सैलरी अब 5 करोड़ हो गई है। वहीं, युवा खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज और शुभमन गिल को भी फायदा मिला है। शार्दुल को जहां बी ग्रेड में प्रमोट किया गया है। वहीं, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को पहली बार इस लिस्ट की सी कैटेगरी में जगह मिली हैं।
कभी कार की EMI भरने के लिए नहीं थे पंड्या के पास पैसे
एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने बताया था कि कभी उनके पास अपनी गाड़ी की EMI भरने तक के पैसे नहीं थे। तब वो अपने भाई के साथ मिलकर पैसे जमा करते थे लेकिन अब दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो उनकी लाइफस्टाइल में साफ नजर आता है।
हार्दिक पंड्या की सालाना कमाई
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी लैविश लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हार्दिक 2019 में फोर्ब्स सेलिब्रिटी के टॉप-100 में शामिल थे। हार्दिक को बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं आईपीएल में मुंबई ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया है। सालभर में वह एड से लगभग 5-7 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इस हिसाब से उनकी सालान कमाई 20-22 करोड़ रुपये हैं।
लिस्ट A+ में शामिल खिलाड़ी
ये बीसीसीआई की सबसे टॉप कैटगरी है, जिसमें 3 खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई। इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलता है।
लिस्ट A में शामिल खिलाड़ी
इस लिस्ट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मो. शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। जिन्हें 5 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है।
लिस्ट B में शामिल खिलाड़ी
इस लिस्ट में उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल शामिल हैं। जिन्हें 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड ए से डिमोट कर ग्रेड बी में कर दिया गया है। उन्हें सीधे-सीधे 2 करोड़ का घाटा हुआ है।
लिस्ट C में शामिल खिलाड़ी
इस ग्रेड में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मो. सिराज को जगह दी गई है। इन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाएगा। कुलदीप यादव को ग्रेड ए से ग्रेड सी में कर दिया गया। यानी उन्हें 5 करोड़ से सीधे 1 करोड़ की कैटगरी में ला दिया है।