इंटरनेट पर धूम मचा रही छोटू पंड्या की ये फोटो, बाथ रोब पहने दिखें बेहद क्यूट
स्पोर्ट्स डेस्क : हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) फिलहाल अपने बीवी और बच्चे के साथ चैन्नई में हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में तो उन्हें जगह नहीं दी गई पर दूसरे टेस्ट के लिए वो जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच वह अपने परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। आए दिन उनकी और फैमिली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है। हाल ही में पंड्या ने अगस्त्य (agastya pandya) की बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लिटिल चैंप बाथ रोब पहने बहुत की प्यारा दिख रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, छोटू पंड्या की ये तस्वीर....
- FB
- TW
- Linkdin
30 जुलाई 2020 को पैदा हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य पंड्या एक स्टार किड है। उसकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं।
हाल ही में हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे की कुछ फोटो को कोलाज इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें छोटू पंड्या ब्लू कलर का हाथी मुंह वाला बाथ रोब लपटे हुए हैं और हाथ में तरबूज का टॉय पकड़े बहुत ही क्यूट लग रहा है।
हार्दिक ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि हमारा, इसके साथ ही वर्ल्ड और प्यार वाली इमोजी शेयर की है। इसका मतलब हमारी दुनिया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
हार्दिक के साथ ही उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) भी आए दिन अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस फोटो में वो सिर पर टोपी लगाए घुटने के बल चलने की कोशिश कर रहा है। अगस्त्य की स्माइलिंग फोटो देख फैंस ने भी जमकर लाइक्स और कमेंट किए।
इससे पहले 6 महीने के छोटू पंड्या ने चैन्नई आने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ एक प्राइवेट जेट में अपनी पहली फ्लाइट का आनंद लिया। इस दौरान हार्दिक और नताशा ने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी।
बता दें कि हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को गुजरात के आणंद जिले के आकांक्षा अस्पताल में हुआ था। हार्दिक ने साल 2020 की शुरुआत में नताशा को प्रोपोज करने के बाद दुबई (Dubai) में सगाई कर ली थी।
इसके बाद लॉकडाउन में दोनों ने सिंपल तरीके से शादी की और फोटो शेयर करते ही उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर भी बताई थी।
फिलहाल हार्दिक भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा है। हालांकि पहले मैच में उन्हें प्लेंइग इलेवन में जगह नहीं मिली, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें टीम में होने की उम्मीद है। बात दें कि इस बार हार्दिक पहली बार अपने परिवार के साथ किसी दौरे पर आए हैं।