- Home
- Sports
- Cricket
- दादी की गोद में नन्हें पांड्या ने खूब किया पापा को मिस, मम्मी नताशा ने ऐसे मनाया बेटे का 4 मंथ बर्थडे
दादी की गोद में नन्हें पांड्या ने खूब किया पापा को मिस, मम्मी नताशा ने ऐसे मनाया बेटे का 4 मंथ बर्थडे
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अपने घर से दूर है। वहीं, उनका बेटा अपनी मां के साथ मुंबई में है और अब 4 महीने का हो गया है।
बेटे से दूर पापा पंड्या भी सोशल मीडिया के जरिए उससे जुड़े हुए है। मां नताशा भी बेटे के साथ आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
बता दें कि अगस्त्य (Agastya) का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। और अब वह 4 महीने का हो गया है। इस मौके पर नताशा ने बेटे के खास दिन को सेलिब्रेट किया है और क्यूट फोटोज के जरिए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया है।
बेटे के 4 मंथ बर्थडे की तस्वीर शेयर करते हुए नताशा ने उसके नाम के साथ लव इमोजी लगाई है। साथ ही मदरहुड को दिखाते हुए भी एक इमोजी का इस्तेमाल किया है।
इस दौरान हार्दिक पंड्या की मां ने भी अगस्त्य केसाथ अपनी कुछ तस्वीर शेयर की और लिखा की हैप्पी 4 मंथ्स अगस्त्य। बता दें कि हार्दिक की मां नलिनी पंड्या (Nalini Pandya) भी आए दिन अपने पोते के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं, जिसमें दादी और पोता एक साथ बहुत एंजॉय करते हैं।
बेटे के 4 महीने का होने पर मम्मी नताशा ने केक भी कट करवाया। अगस्त्य के केक पर फैंस की नजर टिक गई। ब्लू कलर का कप केक के शेप में बना ये केक काफी फैंसी लग रहा है।
हार्दिक पंड्या की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को नताशा के साथ दुबई में सगाई की थी। वहीं मई महीने में शादी के साथ ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
हार्दिक फिलहाल 4 महीने से अपने परिवार से दूर है। पहले आईपीएल और अब इंडिया- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वह सिडनी में हैं। उन्होंने वनडे के 2 मैचों में शानदार पारी खेली। पहले मैच में उन्होंने 90 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने बॉलिंग कर 1 विकेट भी झटका था।