- Home
- Sports
- Cricket
- इस साल दुबई के इतने आलीशान स्टेडियम्स में खेला जाएगा IPL, देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें
इस साल दुबई के इतने आलीशान स्टेडियम्स में खेला जाएगा IPL, देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें
स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस ने आम लोगों के साथ खेल जगत को भी काफी प्रभावित किया। लेकिन अब इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) का इंतजार करने वाले क्रिकेट प्रेमियों को लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। वो ये है कि जल्द ही आईपीएल के मैच यूएई में होंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूनाइटेड अरब अमीरात के किन स्टेडियम में ये मैच होंगे। अगर आप ये सब जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते है कैसे हैं वो आलीशान स्टेडियम जहां इस बार आईपीएल के मैच होंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
शेख जायद स्टेडियम: सबसे पहले बात करते हैं शेख जायद स्टेडियम की। यूएई के अबू धाबी में बना यह स्टेडियम देखने में काफी अच्छा है। यह यहां का एक बहुत ही बड़ा क्रिकेट मैदान है। बता दें कि इस स्टेडियम में एक साथ बीस हज़ार लोग मैच देख सकते हैं।
शेख जायद स्टेडियम लगभग 23 मिलियन की लागत में बनकर तैयार हुआ है। मई 2004 में यहां पहला मैच खेला गया था। साल 2004 नवंबर में स्कॉटलैंड और केन्या के बीच एक इंटरकांटिनेंटल कप के लिए मैच खेला गया था। अब दर्शकों को इस स्टेडियम में आईपीएल मैच का इंतजार है।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम: साल 2009 में दुबई क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया था। इस स्टेडियम में एक साथ 25000 से 30000 तक लोगों को बैठाया जा सकता है। इस स्टेडियम में पहला मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने 2010 में यहां पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी और आखिरी मैच 2018 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला था। इस स्टेडियम में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के दो दिवसीय टेस्ट मैचों की मेजबानी भी की थी।
शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम यूएई के शारजाह में है। इस स्टेडियम में 19 फरवरी 2018 तक 236 वनडे होस्ट किए जाने का रिकॉर्ड है।
यह 1980 के दशक में बनाया गया था और पिछले कुछ सालों में इसमें काफी सुधार हुआ है। इस स्टेडियम में 17 हज़ार लोग बैठ सकते हैं।
आईसीसी एकेडमी ग्राउंड 1-2: ये स्टेडियम दुबई स्पोर्ट्स सिटी में है। ICC अकादमी में इनडोर और आउटडोर मैच खेले जा सकते हैं।
ICC एकेडमी ग्राउंड 1 का उपयोग 2014 आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए किया गया था। यहां क्रिकेट मैदान फ्लडलाइट्स के साथ बनाए गए हैं।