- Home
- Sports
- Cricket
- पिछले 13 मैचों से खिलाड़ियों को पानी पिला रहा है ये शानदार गेंदबाज, आखिर किस वजह से नहीं मिल रही टीम में जगह
पिछले 13 मैचों से खिलाड़ियों को पानी पिला रहा है ये शानदार गेंदबाज, आखिर किस वजह से नहीं मिल रही टीम में जगह
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारत लगातार इंटरनेशल मैच खेल रही है और दूसरी तरफ टीम के शानदार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबे समय से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस गेंदबाद ने 6 मैचों में 24 विकेट झटके है, उसे खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ नेट्स और स्टैंडबाय बॉलर्स को मौका दिया जा रहा है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। बता दें कि 2019 के बाद से उन्होंने अब कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला।
- FB
- TW
- Linkdin
जब भी कभी भारतीय टीम खराब परफॉर्मेंस देती है, तो टीम के सिलेक्शन पर जरूर सवाल उठते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चुनी गई भारतीय टीम को लेकर, क्योंकि पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी इंडियन बॉलर्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एक ऐसा गेंदबाज जिसने 6 मैचों में 24 विकेट लिए है, उन्हें टीम में खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा? जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की, जिन्हें पिछले 2 साल से एक भी बार खेलने का मौका नहीं दिया गया।
इस समय भारतीय टीम में 3 स्पिनर आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम खेल रहे हैं। मैच से पहले अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद ये लग रहा था कि टीम में कुलदीप की एंट्री होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बैकअप खिलाड़ी शाहबाज नदीम को बॉलिंग का मौका दिया गया।
इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था, जबकि उस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे।
कुलदीप यादव के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो इस खिलाड़ी ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू किया था। 6 टेस्ट मैच में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 61 वनडे में 105 और 21 टी20 मैच में उनके नाम 39 विकेट हैं।
बता दें कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद से कुलदीप को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में उनकी मौजूदगी को लेकर भारतीय टीम की सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अब देखना ये है कि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी को चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।