- Home
- Sports
- Cricket
- जोहानसबर्ग में 29 साल में पहली बार मिली हार, शार्दुल ने रचा इतिहास, देखें- IND vs SA मैच में 5 दिन के खास पल
जोहानसबर्ग में 29 साल में पहली बार मिली हार, शार्दुल ने रचा इतिहास, देखें- IND vs SA मैच में 5 दिन के खास पल
- FB
- TW
- Linkdin
साउथ अफ्रीका (South Africa) ने जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को 243 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत लिया है। जीत के लिए जरूरी 240 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 67.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
डीन एल्गर ने बने भारत की जीत की राह में रोड़ा
ऐसा नहीं है कि इस मैदान पर 240 का लक्ष्य बेहद आसान था लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने उसे अपनी दमदार बल्लेबाजी से आसान बना दिया। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 51.06 की स्ट्राइक रेट से 188 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 10 चौके जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक रहा।
भारतीय टीम की जोहान्सबर्ग में 29 सालों में ये पहली हार है। इस मैदान में भारत ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे।
चौथे दिन केवल एक विकेट ले पाए भारतीय गेंदबाज
मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से नाकाम रहे और केवल एक ही विकेट ले पाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को दिन की पहली सफलता 175 के स्कोर पर दिलाई। शमी ने वॉन डर दुंसे (40 रन) को पुजारा के हाथों कैच करवाकर चलता किया। भारतीय गेंदबाजों को आउटफील्ड गीला होने के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा। गेंद गीला होने के कारण गेंदबाज गेंद से कमाल नहीं दिखा सके। इसका फायदा अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उठाया और मैच जल्दी निपटा दिया।
चौथे दिन बारिश ने किरकिरा किया मजा
इससे पूर्व चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अपने तय समय से शुरू नहीं हो पाया। लगभग साढ़े पांच घंटे तक बारिश होती रही जिससे मैच काफी प्रभावित हुआ। लगातार हुई बारिश के कारण आउटफील्ड गीला हो गया। हालांकि जोहानसबर्ग का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है जिससे बारिश रुकने के कुछ ही देर में ग्राउंड स्टाफ में ग्राउंट को खेलने लायक स्थिति में ला दिया। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से शुरू हो सका। अंपायर्स ने चौथे दिन 34 ओवर का खेल संभव बताया, हालांकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मैच जल्दी से निपटा दिया।
मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (एक पारी में):
7/61 शार्दुल ठाकुर, जोहानसबर्ग 2021/22
7/66 आर. अश्विन, नागपुर 2015/16
7/87 हरभजन सिंह, कोलकाता 2004/05
7/120 हरभजन सिंह, केप टाउन 2010/11
जोहानसबर्ग के वांडरर्स में एक पारी के दौरान 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। कुंबले ने 1992-93 के दौरे पर 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
वांडरर्स में भारत की ओर से एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
7/61 - शार्दुल ठाकुर 2021/22
6/53 - अनिल कुंबले 1992/93
5/104 - जवागल श्रीनाथ 1996/97
5/40 - एस श्रीसंत 2006/07
5/54 - जसप्रीत बुमराह 2017/18
5/29 - मोहम्मद शमी 2017/18
भारत की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक 50 रन कप्तान केएल राहुल ने बनाए। 37.59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। बतौर टेस्ट कप्तान टेस्ट अपने पहले मैच में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले वे 8वें भारतीय खिलाड़ी बने।
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली सोमवार को चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान में नहीं उतरे। टॉस के समय ये खुलासा हुआ कि विराट मैच में नहीं खेल रहे हैं। एनवक्त पर उनकी जगह केएल राहुल टॉस के लिए मैदान में उतरे। केएल राहुल भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बने।
पुजारा ने 7 पारियों के बाद जमाया टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। पुजारा ने 7 पारियों के बाद टेस्ट फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 61.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। उन्हें रबाडा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनकी इस पारी को देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगा की वे लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस पारी के दौरान उनका आत्मविश्वास गजब का था।
रहाणे ने पार किया धोनी का रिकॉर्ड
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक जमाया। 74.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। उन्होंने 9 पारियों बाद टेस्ट अर्धशतक जमाया। रहाणे इस मैच में (4,906 रन) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4,876 रन) के रिकॉर्ड को पार किया।