IND vs SA: विराट-रोहित समेत इन 10 खिलाड़ियों का हो सकता है अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा
- FB
- TW
- Linkdin
1. विराट कोहली (Virat Kohli):
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का यह अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है। विराट की उम्र 33 साल 33 दिन हो चुकी है ऐसे में बहुत कम ऐसी संभावना है कि वे अगले दौरे में टीम का हिस्सा हों।
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma):
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी यह अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है। उनकी उम्र 34 साल 222 दिन हो चुकी है। जल्द ही उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है।
3. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा इस समय 33 साल और 317 दिन के हो चुके हैं। ऐसे में उनका अगले अफ्रीकी दौरे पर जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वैसे पुजारा की हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। इस दौरे पर भी उन्हें चुना जाएगा या नहीं अभी तक तय नहीं है।
4. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। रहाणे 33 साल 185 दिन के हो चुके हैं। ऐसे में उनका अगला साउथ अफ्रीका दौरा खेलना लगभग नामुमकिन नजर आता है।
5. उमेश यादव (Umesh Yadav):
तेज गेंदबाज उमेश यादव से भारतीय टीम को 2021-22 के साउथ अफ्रीकी दौरे पर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वे 34 साल 44 दिन के हो चुके हैं ऐसे में बतौर तेज गेंदबाज उनका अगले 3-4 साल खेल पाना मुश्किल नजर आता है।
6. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के जाने के बाद भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी में जो खालीपन आया था उसे अश्विन ने अपने दमदार प्रदर्शन से संतुलित किया है। वे 35 साल 82 दिन की उम्र के हो चुके हैं, लेकिन आज भी प्रत्येक मैच में अपना 100 फीसदी देते हैं। हालांकि वे एक स्पिनर हैं लेकिन फिर भी उनका अगला दौरे तक टीम में बने रहना मुश्किल नजर आता है।
7. इशांत शर्मा (Ishant Sharma):
मध्यम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाजी टीम की अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब उनकी उम्र 33 साल 97 दिन की हो चुकी है। ऐसे में उनका अगले दौरे पर जाना काफी मुश्किल नजर आता है।
8. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2 दिन पूर्व ही अपना जन्मदिन मनाया है। अब वे 33 साल 2 दिन के हो चुके हैं। आज भले ही वे गेंद और बल्लेबाज से दमदार प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन अगली साउथ अफ्रीका में जाने का मौका उन्हें शायद ही मिले।
9. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha):
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा वर्तमान भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वे 37 साल 45 दिन के हो चुके हैं ऐसे में उनका तो अगले दौरे पर जाने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं बनती है। वैसे टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत, केएस भरत, संजू सैमसन के रूप में शानदार विकेटकीपरों की फौज तैयार है।
10. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami):
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी में गजब का सुधार किया है। उनकी उम्र 31 साल 96 की हो चुकी है। ऐसे में इस प्रतिस्पर्धा के माहौल में अगले 4 साल तक इसी फॉर्म के साथ खेल पाना एक तेज गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल हो जाता है।