- Home
- Sports
- Cricket
- अहसान फरामोश निकाला ऑस्ट्रेलियाः जब दुनिया स्टीव स्मिथ को कह रही थी धोखेबाज तब कोहली ने दिलाया था सम्मान
अहसान फरामोश निकाला ऑस्ट्रेलियाः जब दुनिया स्टीव स्मिथ को कह रही थी धोखेबाज तब कोहली ने दिलाया था सम्मान
- FB
- TW
- Linkdin
अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) दौरा बहुत निराशाजनक रहा। मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ लड़ने के साथ ही, विदेशी जमीन पर उन्हें बेज्जती का शिकार भी होने पड़ा।
मैच के दौरान दर्शकों ने सारी हदें पार करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द तक कहें। इतना ही नहीं नस्लभेदी टिप्पणी भी की। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में इंडियन टीम को जरूरी सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है।
दरअसल, सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय बॉलर मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी। हालांकि सिराज की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 दर्शकों को बाहर निकाल दिया। बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस घटना पर टीम इंडिया से माफी मांगी थी।
इतना ही नहीं मैदान के बाहर टीम इंडिया को अनुशासनहीन दिखाने की कोशिश भी की गई थी। कहा गया था कि प्लेयर्स कोरोना के नियमों की धज्जियां उठा रहे हैं। जबकि सच्चाई इसके बिलकुल परे थी। रोहित शर्मा समेत टीम के 5 खिलाड़ियों पर रेस्त्रां में खाना खाते समय कोरोना नियम तोड़ने का आरोप लगा था।
साथ ही विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को लेकर भी कहा गया था कि वह बिना मास्क लगाए स्टोर में जा रहे हैं और लोगों से मिल रहे थे। हालांकि बाद में स्टोर ओनर ने खुद दोनों खिलाड़ियों का सपोर्ट किया था और कहा था कि विराट और पंड्या ने पूरे नियमों का पालन किया है।
आईपीएल के दौरान जब विदेशी खिलाड़ी भारत आते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है, लेकिन चौथा टेस्ट खेलने के लिए ब्रिस्बेन पहुंची इंडियन टीम को जिस होटल में ठहराया गया है, वहां बेसिक सुविधाएं भी नहीं हैं। होटल में खिलाड़ियों पर कई सारी पाबंदियां लगाई गई है, उन्हें स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल की इजाजत भी नहीं दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के लोग शायद ये बात भूल गए है कि ये वही भारतीय टीम हैं, जो हर मौके पर उनके साथ खड़ी रहती हैं और खेल में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट भी दिखाती है। एक समय जब पूरी दुनिया ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को धोखेबाज कह रही थी। तब विराट कोहली ने उनके सम्मान दिलाया था।
जी हां, साउथ अफ्रीका में हुए 'सेंडपेपर कांड' के बाद वर्ल्ड कप-2019 खेलने इंग्लैंड पहुंचे स्टीव स्मिथ को दर्शक चीटर और न जाने कैसे कैसे शब्द कह रहे थे। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान न केवल स्मिथ का हौसला बढ़ाया, बल्कि दर्शकों से उन्हें इज्जत भी दिलाई। हालांकि, लगता है स्मिथ और उनकी टीम कोहली के उस दिल जीतने वाले व्यवहार को भूल चुके हैं।
जी हां, साउथ अफ्रीका में हुए 'सेंडपेपर कांड' के बाद वर्ल्ड कप-2019 खेलने इंग्लैंड पहुंचे स्टीव स्मिथ को दर्शक चीटर और न जाने कैसे कैसे शब्द कह रहे थे। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान न केवल स्मिथ का हौसला बढ़ाया, बल्कि दर्शकों से उन्हें इज्जत भी दिलाई। हालांकि, लगता है स्मिथ और उनकी टीम कोहली के उस दिल जीतने वाले व्यवहार को भूल चुके हैं।