अहसान फरामोश निकाला ऑस्ट्रेलियाः जब दुनिया स्टीव स्मिथ को कह रही थी धोखेबाज तब कोहली ने दिलाया था सम्मान
First Published Jan 13, 2021, 1:50 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में आने वाले सभी मेहमानों को देवों के रूप में देखा जाता है। तभी तो यहां की परंपरा है अतिथि देवो भव। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ बाहर जाकर कैसा बर्ताव होता है, इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया में देखी गई। जहां इंडियन क्रिकेटर्स को नस्लभेदी टिप्पणी के साथ ही कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये वहीं, भारतीय टीम है, जो हर दौरान विदेशी खिलाड़ियों को सम्मान देती हैं। जब पूरी दुनिया स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बॉल टेंपरिंग के बाद धोखेबाज कह रही थी, तब विराट कोहली (virat Kohli) ने स्मिथ का खुलकर सपॉर्ट किया था और दर्शकों से इज्जत देने की अपील की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया (australia) शायद इसे भूल गया है, तभी तो अपने मेहमानों के साथ वह इस तरह दुर्व्यवहार कर रहा है।

अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) दौरा बहुत निराशाजनक रहा। मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ लड़ने के साथ ही, विदेशी जमीन पर उन्हें बेज्जती का शिकार भी होने पड़ा।

मैच के दौरान दर्शकों ने सारी हदें पार करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द तक कहें। इतना ही नहीं नस्लभेदी टिप्पणी भी की। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में इंडियन टीम को जरूरी सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?