- Home
- Sports
- Cricket
- नीला मास्क और नीली PPE किट वाली जर्सी पहने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, फैंस ने दी कोहली को नसीहत
नीला मास्क और नीली PPE किट वाली जर्सी पहने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, फैंस ने दी कोहली को नसीहत
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) खत्म होने के बाद 11 नवंबर को ही टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने नए मिशन पर निकल गए। 27 नवंबर से शुरू होने वाले 2 महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India tour of Australia) के लिए टीम के सभी खिलाड़ी सिडनी के लिए रवाना हुए। यहां 14 दिन सभी प्लेयर क्वारंटीन पीरियड में रहेंगे, लेकिन इस दौरान वह अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीमे 3 वनडे मैच, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेलगी। सोशल मीडिया पर इंडियन प्लेयर्स को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। वहीं, कुछ यूजर्स ने टीम के टी20 और वनडे कप्टैन विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल वाली गलती न दोहराने की सलह दी।
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 के सफल समापन के बाद टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। कोरोनाकाल के समय में भारतीय टीम की ये पहली इंटरनेशल सीरीज है।
इंडियन टीम के सिडनी रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, 'भारतीय टीम की वापसी। चलो नए तौर तरीकों को अपनाएं'।
वहीं, मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबर रहे ईशांत शर्मा बाद में टीम से जुड़ेंगे, क्योंकि ये दोनों केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। रोहित को पिछले महीने मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण किसी भी टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन बाद में उन्हें टेस्ट टीम में रखा गया।
बता दें कि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे। सीरीज खत्म होने के बाद वे एंटरनेशनल टीम के लिए तैयार किए गए बायो बबल में चले गए।
एयरपोर्ट पर भी भारतीय खिलाड़ियों को नए पीपीई किट और मास्क पहने हुए देखा गया। ये स्पेशल पीपीई किट खास खिलाड़ियों के लिए बनाई गई है, जिसपर बीसीसीआई ने फैंस का रिएक्शन भी मांगा है।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने की सिलसिला जारी है। कई लोगों ने ट्वीट कर कोहली और टीम को गुड लक विश किया, तो किसी ने विराट को आईपीएल वाली गलती ना दोहराने की सलह दी।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स नई किट पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले लोगों में से थी। सीएसके ने सोशल मीडिया हैंडल पर कमेंट किया कि 'हम आपके रेनकोट परिवार'।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी।
कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के बाद पेरेंटल लीव की अनुमति दे दी गई है। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी के पहले सप्ताह में मां बनने वाली हैं। इस दौरान टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है।