- Home
- Sports
- Cricket
- ऑस्ट्रेलिया के मैदान में ही फूट-फूटकर रो पड़ा ये क्रिकेटर, इस आवाज को सुनकर हो गया था भावुक
ऑस्ट्रेलिया के मैदान में ही फूट-फूटकर रो पड़ा ये क्रिकेटर, इस आवाज को सुनकर हो गया था भावुक
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिखाया कि देश के लिए वास्तव में खेलना उनके लिए कितना मायने रखता था।
पहले पिता की मौत के बाद भी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने का फैसला और अब राष्ट्रगान के दौरान भावुक होना उनका देश प्रेम साफ दिखाता है।
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान के समय इमोशनल हो गए और मैदान पर रोने लगे। आंखो से आंसू पोंछती उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस मैच की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रर्दशन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट किया था। वॉर्नर महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इससे पहले मेलबर्न में खेले गए मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। कलाई की चोट के चलते मोहम्मद शमी की जगह सिराज को मौका मिला था। पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। ये उनका दूसरा टेस्ट मैच है और इसमें भी उन्होंने 1 विकेट तो कुछ ही ओवर में अपने नाम कर लिया।
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही अपने पिता को खो दिया था, लेकिन वह लौटकर भारत नहीं आए और अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया।
बता दें कि सिराज के पिता एक ऑटो चालक थे, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर अपने बेटे का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया था। वहीं, सिराज भी एक अच्छे बेटे की तरह अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं।