- Home
- Sports
- Cricket
- 36 रनों में सिमटी टीम इंडिया की पारी तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, इस तरह उड़ाया जा रहा मजाक
36 रनों में सिमटी टीम इंडिया की पारी तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, इस तरह उड़ाया जा रहा मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
एडीलेड ग्राउड में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है। कई लोग इस हार को लेकर भारतीय टीम पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं, तो कई लोगों टीम की इस हार का काफी मजाक भी बना रहे हैं।
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की मैच के दौरान सोते हुए ये फोटो खूब वायरल हो रही है।
एक यूजर ने बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया कि फोटो शेयर कर लिखा कि यही हालात टीम इंडिया की है, 'तू चल मैं आया'।
वहीं कुछ लोगों ने फोटो अपलोड कर लिखा कि इतना गलत कैसे हो सकता है।
इस तस्वीर को देख लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए। टीम के हैड कोच की तस्वीर को फोटोशॉप करके उनके एक हाथ में शराब की बोतल और दूसरे हाथ में ग्लास पकड़ा दिया है।
पलक झपकते ही टीम इंडिया के विकेट कैसे गिरे, इसे तस्वीर में दिखाया गया।
रन आउट के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर बना ये मीम भी खूब वायरल हो रहा है।
टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर भी एक फोटो शेयर की गई। बता दें कि शॉ पिछली 2 पारियों में बुरी तरह से बोल्ड हो गए थे। इसे लेकर वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।
बता दें कि इस मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। भारत की पहली पारी में 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए थे। भारत के पास 53 रनों की बढ़त थी लेकिन आज सिर्फ 36 रन बनाने के चलते ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 90 रनों का टारगेट मिला है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से बना लिया।
विराट कोहली की कप्तानी में ये भारत का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इससे पहले 1974 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे।