- Home
- Sports
- Cricket
- IND V/A SL Series: न्यू ईयर में इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, ये खेलने उतरेंगे तो बढ़ जाएगा रोमांच
IND V/A SL Series: न्यू ईयर में इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, ये खेलने उतरेंगे तो बढ़ जाएगा रोमांच
- FB
- TW
- Linkdin
ईशान किशन
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि इस युवा बल्लेबाज से फैंस को बहुत सारी उम्मीदें हैं। ईशान किशन को टी20 के साथ ही वनडे टीम में जगह दी गई है। इससे यह साफ जाहिर है कि बीसीसीआई इस युवा खिलाड़ी को टीम का परमानेंट सदस्य बनाना चाहती है।
शुभमन गिल
टीम इंडिया में जिस बल्लेबाज को दोनों टीमों में जगह दी गई है, उनमें सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल का है। गिल ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। शुभमन गिल टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल हैं और माना जा रहा है कि टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी उन्हीं के पास होगी।
सूर्यकुमार यादव
2022 में दुनिया के टॉप टी20 बैट्समैन बनकर उभरे सूर्यकुमार यादव भी टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल हैं। सूर्या को टी20 टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव यदि श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भी कामयाब होते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्हें वनडे विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा। अब सब कुछ उनके परफार्मेंस पर निर्भर करता है।
श्रेयस अय्यर
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में शामिल किया गया है। यह अलग बात है कि अय्यर टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनकी परफार्मेंस उन्हें टी20 टीम में भी शामिल करा सकती है। श्रेयस अय्यर को विराट कोहली का सब्सिट्यूट माना जा रहा है।
उमरान मलिक
भारतीय टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी दिनों से चोट के कारण टीम से बाहर हैं और ऐसे में युवा गेंदबाज उमरान मलिक को टी20 और वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि उमरान मलिक भारतीय टीम का भविष्य बन सकते हैं क्योंकि उनके पास स्पीड के साथ विकेट लेने की भी क्षमता है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक....इन प्लेयर्स ने 2022 में खरीदी लग्जरी गाड़ियां-PHOTOS