IND V/S BAN: भारत का 2-0 से सीरीज पर कब्जा, इन 5 वजहों से हुई टीम इंडिया की जीत
- FB
- TW
- Linkdin
अश्विन-अय्यर की पार्टनरशिप
भारतीय टीम ने बांग्लादेश की दूसरी पारी को 231 रन पर समेट दिया और भारत को जीतने के लिए सिर्फ 145 रनों का टार्गेट मिला। लेकिन बांग्लादेश ने 74 रनों पर भारत के 7 विकेट चटका दिए और मैच जीतने की स्थिति में पहुंच गया। लेकिन इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने कोई गलती नहीं की और नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।
रविचंद्रन अश्विन ने किया अटैक
जिस वक्त भारतीय टीम 7 विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई थी, उस वक्त भारत के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर पहुंचे। तब लगा कि श्रेयस अय्यर ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखेंगे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाएंगे। लेकिन अश्विन ने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और दबाव में भी ताबड़तोड़ बैटिंग की। अश्विन ने अय्यर से ज्यादा रन बनाए और नाबाद भी रहे।
श्रेयस अय्यर ने संभाली पारी
भारतीय टीम की जीत में श्रेयस अय्यर का बड़ा योगदा है क्योंकि पहली पारी में भी उन्होंने 87 रनों की बड़ी पारी खेली और आश्चर्य की बात यह रही कि भारत की पहली पारी की लीड भी 87 रन ही रही। वहीं दूसरी पारी में जब धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे तब अय्यर ने विकेट पर खूंटा गाड़ दिया और बिना विकेट गंवाए भारत को जीत की दहलीज तक ले गए।
अक्षर पटेल की धमाकेदार पारी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से भारत को मजबूत किया। पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में अक्षर ने कुल तीन विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन दूसरी पारी में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को मजबूत बनाने का काम किया। अक्षर पटेल कुछ हद तक रविंद्र जडेजा की कमी पूरी कर रहे हैं।
भारतीय गेंदबाजी उम्दा रही
भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच में जब कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया तब फैंस का गुस्सा बढ़ गया। हालांकि 12 साल के बाद टेस्ट वापसी कर रहे जयदेव उनादकट ने दोनों पारियों में 2-2 विकेट लेकर अपने चयन को सही साबित किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने बढ़िया बॉलिंग की। साथ ही मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी दबाव बनाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें