- Home
- Sports
- Cricket
- पूरी दम लगाकर इस बार मैदान पर उतरेंगे कप्तान कोहली, मैच से पहले इस तरह पसीना बहा रहें खिलाड़ी
पूरी दम लगाकर इस बार मैदान पर उतरेंगे कप्तान कोहली, मैच से पहले इस तरह पसीना बहा रहें खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
13 फरवरी से 17 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। लॉकडाउन के बाद पहली बार दर्शक भी मैदान पर आने वाले हैं। इस मैच के लिए 15 हजार टिकटें बिक चुकी है।
मैच से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर प्रैक्टिस कर पसीना बहा रहे हैं, क्योंकि वह पहले टेस्ट वाली गलती दोहराना नहीं चाहते हैं। बता दें कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइलन में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
कप्तान विराट कोहली जिन्होंने पहले मैच की दूसरी पारी में 72 रन बनाएं थे, वह अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि अगर भारत ये मैच हारती है, तो बतौर कप्तान कई लोग उन्हें इसके लिए जिम्मेदार मानेंगे।
इस बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बल्ला पकड़कर नेट्स में चौके-छक्के लगाते नजर आ रहे हैं।
वहीं, एक अन्य फोटो में वह फिल्डिंग कर बेहतरीन कैच लपकते दिख रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा कि 'काम चलता रहता है।'
बता दें कि पहले टेस्ट में करारी हार के बाद से लोग विराट कोहली पर कप्तानी छोड़ने के लिए दबाव डाल रहे हैं और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपने की बात की जा रही हैं।
बीसीसीआई ने कोहली के साथ ही शुभमन गिल की भी प्रैक्टिस करते हुए फोटो भी शेयर की है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गिल ने 50 रन बनाए थे।
इसके साथ ही मैच से पहले चोटिल हुए अक्षर पटेल का वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि वह पूरी तरह से फिट है और आगामी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले 5-9 फरवरी तक चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 227 रनों की जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के लिए किसी भी टीम को 2 या उससे ज्यादा मैच जीतना जरूरी होता है।