- Home
- Sports
- Cricket
- गाबा फतह करने वाले रहाणे इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने पड़े फीके, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा मजाक
गाबा फतह करने वाले रहाणे इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने पड़े फीके, सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा मजाक
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) ने 227 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के पहाड़ जैसे 420 रनों के जवाब में भारत केवल 192 रन ही बना सका। भले ही टीम के कप्तान विराट कोहली ने 72 रनों की पारी खेली हो, लेकिन शुभमन गिल के अलावा दूसरी पारी में कोई और हॉफ सेंचुरी भी बन सका। सबसे ज्यादा अगर किसी की पारी की आलोचना हो रही है, तो वो है भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) की। जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में सिर्फ एक रन ही बनाया है। सोशल मीडिया पर भी उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
किसी भी खिलाड़ी की जिंदगी उसकी सफलता पर तारीफ और विफलता पर आलोचना पर टिकी रहती है। कुछ ऐसी ही आलोचना का शिकार हो रहे हैं भारतीय टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे।
पिछले महीने अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को उनकी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में हराने के बाद अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के नए हीरो बन गए थे। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए गए थे।
हालांकि, 5 फरवरी से खेले गए भारत- इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहले टेस्ट मैच में रहाणे की बल्लेबाजी देख उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में रहाणे ने सिर्फ 1 रन बनाया था। वहीं, दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दोनों पारियों में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदे ही खेली थी।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रहाणे को लेकर ट्वीट कर लिखा कि 'मेरी दिक्कत कप्तान रहाणे से है बल्लेबाज रहाणे। मेलबर्न में सेंचुरी के बाद रहाणे के स्कोर रहे हैं 27*, 22, 4, 37, 24, 1 और 0, सेंचुरी के बाद क्लास खिलाड़ी अपनी फॉर्म को आगे ले जाते हैं और टीम के आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों का भार उठाते हैं।'
मांजरेकर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में रहाणे से अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं किसी ने हार्दिक पंड्या को इनसे अच्छा विकल्प बताया।
बता दें कि मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आने वाले अजिंक्य रहाणे ने अभी तक के अपने करियर में किल 70 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 4472 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 188 रहा था। इसके अलावा 90 वनडे मैच 2962 और 20 टी20 मैच में 375 रन बनाएं हैं।
मंगलवार को खेली गई भारतीय पारी की बात करें तो इंग्लैंड के 420 रनों के जवाब में भारत 58.1 ओवरों में 192 रन ही बना सका। जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली ने 72 रन, शुभमन गिल ने 50 रन, रोहित शर्मा ने 12, चेतेश्वर पुजारा ने 15, पंत ने 11, सुंदर ने 0, अश्विन ने 9, इंशात शर्मा ने 5 और जसप्रीत बुमराह ने 4 रन बनाए हैं।