- Home
- Sports
- Cricket
- India vs New Zealand, 2nd T20I: रोहित-राहुल युग की धमाकेदार जीत, देखिए मैच के 10 स्पेशल मोमेंट्स
India vs New Zealand, 2nd T20I: रोहित-राहुल युग की धमाकेदार जीत, देखिए मैच के 10 स्पेशल मोमेंट्स
स्पोर्ट्स : भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच चल रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I) के दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया। शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में हुए मैच में भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में न्यूजीलैंड के 154 रनों के लक्ष्य को भेद दिया। मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार पारी खेली। जिसे देख फैंस भी सुपर एक्साइटेड हो गए। आइए आपको दिखाते हैं इस मैच के 10 स्पेशल मोमेंट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से जिस तरह की उम्मीद की सही थी, अब तक वह अपनी उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
शुक्रवार को हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बात की जाए तो, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल 31-31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चैपमैन ने 21 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए।
वहीं, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। अपना डेब्यू मैच खेल रहे आईपीएल के स्टार बॉलर हर्षल पटेल ने पहले मैच में दिखा दिया कि, क्यों उन्हें आरसीबी और आईपीएल का सबसे घातक गेंदबाज कहा जाता है। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन सभी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया और न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में 153 रन बनाने पर मजबूर कर दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जहां, केएल राहुल ने 49 बॉल में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल हैं।
वहीं, भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने बार फिर कप्तानी पारी खेली और महज 36 गेंदों में 1 चौका और 5 छक्कों की मदद से 55 रन अपने नाम किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पिछले मैच से अपना डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी इस मैच में भारतीय टीम की पारी को संभाल कर रखा। केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने 11 बॉलों पर 12 रन नाबाद बनाएं और टीम को जीत की ओर पहुंचाया। वहीं, सुर्यकुमार यादव महज एक ही रन बना पाए। लेकिन ऋषभ पंत ने एक बार फिर मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए छह बॉल में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने महज 17.2 ओवर में ही 155 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया।
मैच का आनंद उठाने आए लोगों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय टीम के फैंस लंबे-लंबे चौके- छक्के देख बेहद खुश नजर आए।
तीन मैचों की इस t20 इंटरनेशनल सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस आखिरी मैच में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप देना चाहेगी। तो न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर शर्मनाक हार से बचना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया...