IND vs SA: भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं 4 साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। दोनों टीमों के बीच 9 जून से यह सीरीज शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान युवा कप्तान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। ऐसे में देखना यह होगा कि उनकी कप्तानी में टीम कौन सा इतिहास रचती है। हालांकि, सामने वाली टीम भी काफी दमखम रखती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं साउथ अफ्रीका के उन चार खिलाड़ियों (South African player) के बारे में जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी बन सकते हैं...
| Published : Jun 04 2022, 12:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
डेविड मिलर
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले डेविड मिलर फुल फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें भारतीय पिच पर खेलने का खासा अनुभव भी है। ऐसे में वह भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने 16 मैचों में 481 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई।
क्विंटन डी कॉक
सालों से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले क्विंटन डी कॉक ने साल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स का रुख किया और एलएसजी के लिए कई शानदार ओपनिंग साझेदारी की। उन्हें केएल राहुल के साथ खेलने का अनुभव है। ऐसे में वह उनकी कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 के 15 मैचों में क्विंटन डी कॉक में 508 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर केकेआर के खिलाफ 140 रनों की धुआंधार पारी है।
एनरिक नॉर्टजे
बल्लेबाजों के अलावा साउथ अफ्रीका के पास कई धुआंधार बॉलर भी है जिसमें से एक है राइट आर्म फास्ट बॉलर एनरिक नॉर्टजे, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेलते हैं और साउथ अफ्रीका की टीम के लिए भी शानदार बॉलिंग करते हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 47 विकेट, 12 वनडे में 22 विकेट और 16 t20 इंटरनेशनल में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। इस सीजन आईपीएल के 6 मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटकाए है।
कगिसो रबाडा
पंजाब किंग्स के धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा की तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़ा बल्लेबाज डरता है। उन्होंने आईपीएल के मंच पर भी कई बार अपनी तेज गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उनके इंटरनेशल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट मैच में 243, 85 वनडे मैचों में 132 और 40 t20 इंटरनेशनल में 49 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का खासा अनुभव भी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन स्टब्स और मार्को जानसेन।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 मैच शेड्यूल
9 जून पहला टी20, दिल्ली
12 जून दूसरा टी20, कटक
14 जून तीसरा टी20, विशाखापट्टनम
17 जून चौथा टी20, राजकोट
19 जून पांचवां टी20, बेंगलुरु
यह भी पढ़ें- किसी हीरोइन या मॉडल से नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने साधारण लड़की से की शादी, अब ये भी सेलिब्रिटीज हो गईं
हनीमून से पहले दीपक चाहर की बहन ने दिए उन्हें टिप्स, कहा- इस चीज का रखना बहुत ध्यान