- Home
- Sports
- Cricket
- कभी बीवी-बच्चे के घर छोड़ने से डिप्रेशन में चले गए थे Dinesh Karthik, अब दूसरी वाइफ ने दी डबल खुशी
कभी बीवी-बच्चे के घर छोड़ने से डिप्रेशन में चले गए थे Dinesh Karthik, अब दूसरी वाइफ ने दी डबल खुशी
- FB
- TW
- Linkdin
कहते है माता-पिता बनना इस दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है और जब ये खुशी डबल हो जाए, तो क्या ही कहना। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे दिनेश कार्तिक की, जो हाल ही में 2 बच्चों के पिता बने हैं।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बीवी और नवजात बच्चों के साथ फोटो शेयर कर दिनेश ने लिखा कि, 'और ऐसे ही 3 से 5 हो गए।' उन्होंने कहा, 'दीपिका और मुझे दो खूबसूरत बच्चे मिले हैं।'
दिनेश ने ये भी बताया कि उनके बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक है। इस फोटो में दिपिका और दिनेष अपने बच्चों को गोद में लिए बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका पेट डॉग भी उनके साथ मौजूद हैं।
दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अबतक 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, दिनेश के साथी खिलाड़ी शिखर धवन, क्रुणाल पांड्या और कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दी।
बता दें कि दीपिका और कार्तिक 2009-10 में पहली बार जिम में मिले थे। दिनेश कार्तिक दीपिका से मिलने के लिए जिम के चक्कर लगाते थे। यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और प्यार में बदल गई।
इसके बाद 2013 में कार्तिक ने दीपिका को शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों ने नवंबर में सगाई कर ली। हालांकि, दोनों ने 2 साल बाद 18 अगस्त 2015 को ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की।
हालांकि, दीपिका से पहले दिनेश ने 2007 में बचपन की दोस्त निकिता से शादी रचाई थी। शादी के कुछ वक्त बाद निकिता प्रेग्नेंट हुईं। लेकिन उसी वक्त कार्तिक को यह जानकर झटका लगा कि वे उनके दोस्त और क्रिकेटर मुरली विजय को दिल दे बैठी हैं।
निकिता और मुरली विजय के बीच आईपीएल 5 में नजदीकियां बढ़ीं। ये जानकर कार्तिक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और होने वाले बच्चे पर भी कोई हक नहीं जताया।
दिनेश से तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली और बाद में उन्हें एक बेटा हुआ। आज निकिता-मुरली विजय और दिनेश-दीपिका अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं।
ये भी पढ़ें- लुक्स में किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है शाहीद अफरीदी के होने वाले दामाद, T20 WC में इस तरह मचा रहे धमाल