- Home
- Sports
- Cricket
- देखें टीम इंडिया के युवा गेंदबाज की हल्दी से लेकर शादी तक की अनसीन तस्वीरें, गोवा में की डेस्टिनेशन वेडिंग
देखें टीम इंडिया के युवा गेंदबाज की हल्दी से लेकर शादी तक की अनसीन तस्वीरें, गोवा में की डेस्टिनेशन वेडिंग
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्हीं में से एक है टीम इंडिया के स्पिनर राहुल चाहर, जिन्होंने 20 साल की उम्र में ही अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी से सगाई कर ली थी। अब सगाई के 3 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए है।
ईशानी और राहुल ने 9 मार्च 2022 को ही गोवा में एक निजी समारोह में शादी की। जिसकी तस्वीरें खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी और लिखा कि, हमारी खुशी के बाद !!
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी जैसे उनके साथी खिलाड़ी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।
इससे पहले खिलाड़ी ने अपनी शादी की अन्य रस्मों की फोटोज भी शेयर की थी। अब इन तस्वीरों में ही देख लीजिए कि किस तरह से राहुल अपनी दुल्हनिया संग पोज मारते नजर आ रहे हैं।
राहुल और ईशानी की हल्दी सेरेमनी में उनके भाई और क्रिकेट दीपक चाहर भी नजर आए। उनके साथ उनकी मंगतेर जया भराद्वाज भी मौजूद थी।
22 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी के साथ 12 दिसंबर 2019 में सगाई की थी। इससे पहले दोनों 5 साल से रिलेशन में थे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, कि दोनों का प्यार बचपन का है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने खरीदा है। इससे पहले वह सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 टी-20 में 7 विकेट और एक वनडे मैच में 3 विकेट हासिल किए है।
वहीं, ईशानी जौहर एक फैशन डिजाइनर हैं। वह अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों मं रहती हैं। वे बेहद खूबसूरत है और किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं लगती हैं।
चाहर के इंस्टाग्राम पर ईशानी अक्सर उनके साथ नजर आती हैं। यहां तक कि राहुल के लंबे बालों को भी उनकी पत्नी ने ही डिजाइन किया है। पिछले साल एक फोटो शेयर कर उन्होंने बताया था, कि ईशानी उनकी हेयर स्टाइलिश हैं।
यह भी पढ़ें: मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति
क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी