IPL की विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपए, पिछले सीजन से आधी की गई रकम
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2019 का फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी। आईपीएल 2019 जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ की राशि दी गई थी, जबकि उपविजता चेन्नई सुपरकिंग्स को 12.50 करोड़ की राशि मिली थी।
दो साल का सस्पेंशन झेलने के बाद आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कम बैक किया और सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियनशिप जीती। इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी हासिल हुई जबकि उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 12 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि मिली थी।
आईपीएल के दसवें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर खिताब जीता था। इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतते हुए इतिहास रचा। आईपीएल 2017 का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 15 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली और रनर अप पुणे की टीम को 10 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई।
आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु को हराकर सीजन की ट्रॉफी जीती। विनर SRH को 15 करोड़ रुपए मिले, जबकि रनरअप RCB को 10 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई।
इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियन्स को 15 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली, जबकि उपविजता टीम चेन्नई को 10 करोड़ रुपए दिया गया।
आईपीएल 2020 और आईपीएल 2014 में एक समानता जरुर है। एक तरफ जहां आईपीएल 2020 कोरोना काल के कारण यूएई में हो रहा है तो वही, 2014 में भारत में लोकसभा चुनाव के चलते 60 में से 20 मैच यूएई शिफ्ट में हुए थे। इस सीरीज का खिताब कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीता था। जिसे इनाम के रूप में 15 करोड़ की राशि दी गई थी। रनर अप टीम किंग्स इलेवन पंजाब को 10 करोड़ रुपए विनिंग अमाउंट मिला था।
साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में पहली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता था। फाइनल मैच में मुंबई ने चेन्नई को 23 रन से हरा दिया था। इस सीजन में विनर टीम को 12.5 करोड़ और रनर अप को 7.5 करोड़ रुपए मिले थे।
2008 में शुरू हुए आईपीएल की इनामी राशि पिछले 12 सालों के दौरान कई गुना बढ़ी है। आईपीएल के पहले सीजन में विनर को 4.8 करोड़ की राशि दी गई थी। साल दर साल ये विनिंग अमाउंट बढ़ता गया।