- Home
- Sports
- Cricket
- किसी रॉकस्टार से कम नहीं है इन भाइयों की जोड़ी, फैशन में इस तरह करते हैं एक- दूसरे को कॉपी
किसी रॉकस्टार से कम नहीं है इन भाइयों की जोड़ी, फैशन में इस तरह करते हैं एक- दूसरे को कॉपी
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और कुणाल पंड्या अपने खेल के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी सुर्खियों में छाए रहते हैं।
इन दोनों भाइयों के टीम में होने से मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत नजर आती है। इस सीजन भले ही मुंबई की टीम आरसीबी से अपना पहला मैच हार गई, लेकिन 14 अप्रैल को केकेआर से उनका मुकाबला होगा।
मैच के साथ - साथ दोनों भाई ऑफ फील्ड भी काफी क्लोज हैं। कई बार एक दूसरे को स्टाइल में दोनों भाई कॉपी करते है और एक जैसे लुक में नजर आते हैं।
हार्दिक के साथ ही क्रुणाल अपने भतीजे और हार्दिक के बेटे अगस्त्य से भी काफी क्लोज हैं। हाल ही में ताऊजी संग छोटू पंड्या मस्ती करता नजर आया था।
वहीं, हार्दिक भाई के साथ - साथ अपनी भाभी के साथ भी अच्छी बॉन्डिग रखते हैं। इस तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल बेहद कूल नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर पिछले साल आईपीएल के दौरान की है।
पंड्या बदर्स कभी बैटिंग, कभी बॉलिंग तो कभी फील्डिंग से मैच पर छाप छोड़ जाते हैं। हाल ही में क्रुणाल पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था।
शुरुआत में दोनों भाइयों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। पंड्या के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था।
हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के बड़े फैन थे। दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनके पिता ने 5 साल में हार्दिक और 7 साल में क्रुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। बाद में वह बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए थे।
सालों मेहनत कर पंड्या ब्रदर्स आज क्रिकेट में एक खास नाम बना चुके हैं। उनके लाखों - करोड़ों फैंस है और दोनों अब खुशहाल जिंदगी जीते हैं।
दोनों के अबतक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो, हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के लिए अबतक 81 मैच में 1362 रन बनाए है, जिसमें 91 उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं, उन्होंने 81 मैच में 42 विकेट भी लिए है। क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में अबतक 72 मैच में 1007 रन बनाए है, जिसमें 86 उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने 47 विकेट भी चटकाए है।