- Home
- Sports
- Cricket
- 32 रनों की धुआधांर पारी के साथ ही धोनी के इस धुरंधर ने दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऑरेंट कैप के भी हकदार
32 रनों की धुआधांर पारी के साथ ही धोनी के इस धुरंधर ने दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऑरेंट कैप के भी हकदार
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी की बात हो रही है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की। जिन्होंने ना सिर्फ इस सीजन बल्कि पिछले सीजन भी अपनी इनिंग्स से सबका दिल जीता था। 2021 के फाइनल मुकाबले में 32 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड ने इस साल एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप के हकदार बनने वाले खिलाड़ी बने हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ हर साल खिलाड़ियों में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की होड़ भी होती है। इस बार ऑरेंज कैप के हकदार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड बने हैं।
(photo source- iplt20.com)
इतना ही नहीं ऋतुराज के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड भी है। अब तक यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शॉन मार्श के नाम है। 2008 में पंजाब सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मार्श ने उस सीजन में 11 मैचों में 616 रन बनाए थे। तब मार्श 25 साल के थे। लेकिन अब गायकवाड़ महज 24 साल की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
(photo source- iplt20.com)
ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2021 के इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैचों में 635 रन अपने नाम की है जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन नाबाद रहा है।
(photo source- iplt20.com)
इस सीजन ऋतुराज गायकवाड ने 4 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। वहीं एक शतक भी अपने नाम किया है। इस पूरे सीजन उन्होंने 64 चौके और 23 छक्के अपने बल्ले से बनाए हैं।
(photo source- iplt20.com)
ऋतुराज गायकवाड सीएसके के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने रिस्क फ्री खेल और निडर रवैया के चलते जाने जाते हैं। सलामी बल्लेबाजी करते हुए वह बेखौफ होकर रनों की बरसात करते हैं। आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
(photo source- iplt20.com)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने उतरे। जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने 27 बॉलों में 32 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
(photo source- iplt20.com)
ये भी पढ़ें-