- Home
- Sports
- Cricket
- 2 करोड़ की कार, हरिद्वार में लक्जरी घर, ऐसी लाइफस्टाइल जीता है ये खिलाड़ी, कोहली के बाद कप्तानी का दावेदार
2 करोड़ की कार, हरिद्वार में लक्जरी घर, ऐसी लाइफस्टाइल जीता है ये खिलाड़ी, कोहली के बाद कप्तानी का दावेदार
- FB
- TW
- Linkdin
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत कम समय में अपना नाम बना लिया है। फिलहाल वह आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बखूबी संभाल रहे हैं।
(photo source- Instagram)
अपने बेहतरीन खेल के साथ ही पंत अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी ब्रांड वैल्यू और नेट वर्थ में 40% से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
(photo source- Instagram)
2021 में ऋषभ पंत की कुल संपत्ति 6.5 मिलियन अमरीकी डॉलर होने का अनुमान है, जो की लगभग 47 करोड़ रुपये के बराबर है। उनकी सलाना कमाई लगभग 15-20 करोड़ रुपये है।
(photo source- Instagram)
ग्रेड ए का खिलाड़ी होने के चलते ऋषभ पंत को बीसीसीआई की ओर से हर साल 5 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है। आईपीएल में उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके आय का साधन कई ब्रांडों का प्रमोशन भी है।
(photo source- Instagram)
ऋषभ पंत के पास उत्तराखंड के हरिद्वार में एक लक्जरी डिजाइनर हाउस हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत के पास देश भर में कई रियल-एस्टेट संपत्तियां हैं।
(photo source- Instagram)
आलीशान घर के अलावा ऋषभ पंत कई लक्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं। उनके पास 2 करोड़ की कीमत वाली Audi A8 है। साथ ही उनके कार कलेक्शन में 90 लाख की मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, मर्सिडीज बेन्ज सी क्लास और फोर्ड की कारें शामिल हैं।
(photo source- Instagram)
मैदान में लंबे-लंबे चौके-छक्के मारने वाले ऋषभ पंत पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। उनका नाम दिल्ली की गर्ल ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है। दोनों 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, 2019 में उनका रिश्ता सार्वजनिक हुआ।
(photo source- Instagram)
पिछले 5 साल में ऋषभ पंत के खेल के साथ-साथ उनकी आय में भी गजब का फर्क देखा गया है। उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट मैच में 1549, 18 वनडे में 529 और 33 टी20 में 512 रन अपने नाम किए है। इसके अलावा आईपीएल के 83 मैचों में उनके नाम 2492 रन हैं।
(photo source- Instagram)
ये भी पढ़ें- लाखों की ड्रेस पहनने वाली विराट की वाइफ ने पहना इतना सस्ता स्वेटर, कीमत जानकर दंग रह गए लोग
PHOTOS: कभी बीवी को गले लगाया-कभी केक काटते इस तरह बर्थडे सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या