- Home
- Sports
- Cricket
- PHOTOS: कभी बीवी को गले लगाया-कभी केक काटते इस तरह बर्थडे सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या
PHOTOS: कभी बीवी को गले लगाया-कभी केक काटते इस तरह बर्थडे सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या
- FB
- TW
- Linkdin
अपने जन्मदिन के बाद 12 अक्टूबर को हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने लिखा अब तक के सफर के लिए आभारी हूं और आगे के नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं।
(photo Source- Instagram)
इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी हैं। हार्दिक नताशा को गले लगाए हुए इस तस्वीर में दिख रहे हैं।
(photo Source- Instagram)
सोशल मीडिया पर हार्दिक के बर्थडे बैश की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने इस फोटो पर कमेंट करके लिखा 'हमेशा चमकते और मुस्कुराते रहें।' अबतक लाखों लोग उनको बर्थडे की बधाई दे चुके हैं।
(photo Source- Instagram)
हार्दिक अपनी टीम ही नहीं बल्कि फैंस के भी चहीते खिलाड़ी हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि किस तरह से वह एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन केक अपने जन्मदिन पर काटते हुए नजर आ रहे हैं।
(photo Source- Instagram)
बता दें कि, हार्दिक अपने परिवार के साथ इस समय यूएई में ही है। जहां आईपीएल से उनकी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) बाहर हो चुकी है, लेकिन वह 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अभी यूएई में ही मौजूद है। हालांकि, उनके खेलने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है।
(photo Source- Instagram)
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को 15 सदस्यीय स्कॉड में शामिल तो किया है, लेकिन 15 अक्टूबर तक टीम के पास बदलाव का मौका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup 2021) से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि दोनों खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर टी-20 टीम का हिस्सा है।
(photo Source- Instagram)
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर 2021 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से t20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। भारतीय टीम 18 और 20 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्मअप मैच खेलेगी। इसके बाद अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज वह 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़कर करेगी।
(photo Source- Instagram)
ये भी पढ़ें-