- Home
- Sports
- Cricket
- शर्टलेस होकर इस तरह चिल करते नजर आए दिल्ली के धुरंधर, फैंस ने गब्बर से की ये खास डिमांड
शर्टलेस होकर इस तरह चिल करते नजर आए दिल्ली के धुरंधर, फैंस ने गब्बर से की ये खास डिमांड
- FB
- TW
- Linkdin
युवा कप्तान ऋषभ पंत की टीम इन दिनों आईपीएल में छाई हुई है। पिछले साल भी दिल्ली की टीम फाइनलिस्ट थी। इस साल पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और जीत की प्रबल दावेदार लग रही है।
(Photo Source- Instagram)
टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 13 मैचों में वह 501 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस बीच मंगलवार को धवन ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है, जिसमें वह मैच के बाद चिल करते नजर आ रहे हैं।
(Photo Source- Instagram)
इन तस्वीरों में गब्बर शर्टलेस होकर और आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाए बेहद ही कूल लग रहे हैं। उनके साथ टीम के एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी टोपी पहने काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं।
(Photo Source- Instagram)
फोटो को शेयर करें शिखर धवन ने लिखा रोक्को और हंटर... गब्बर की यह फोटो को देख फैंस ने उनसे एक बड़ी डिमांड भी कर दी। एक यूजर ने कहा कि 'अगले मैच में 80 प्लस रन तो मारना है भाई, इस बार ऑरेंज कैप आपकी ही होनी चाहिए।'
(Photo Source- Instagram)
शिखर धवन के साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है और इस पर 2 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
(Photo Source- Instagram)
बता दें कि, बैक टू बैक जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फिलहाल कोई प्रेशर नहीं है, क्योंकि पॉइंट्स टेबल पर वह पहले नंबर पर काबिज है। इस दौरान टीम के खिलाड़ी भी काफी चिल है और अपने होटल के बाहर वॉलीबॉल खेलते नजर आए।
(Photo Source- Instagram)
दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। बता दें कि, यह दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसके बाद 10 तारीख से नॉकआउट मैच भी शुरू हो जाएगी।
(Photo Source- Instagram)
ये भी पढ़ें- अपनी गर्लफ्रेंड की टीम की करी ऐसी हालात कि IPL से बाहर हुई राजस्थान, देखें कौन है मुंबई के इस खिलाड़ी की GF
पति से दूर इतना खुश नजर आईं विराट कोहली की वाइफ, अनुष्का को देख इस एक्टर को हुई वामिका की चिंता