- Home
- Sports
- Cricket
- ऊपर से बुमराह-संजना की बालकनी में झांकता नजर आया ये खिलाड़ी, इस तरह क्वारंटीन में हो रही प्लेयर्स की गपशप
ऊपर से बुमराह-संजना की बालकनी में झांकता नजर आया ये खिलाड़ी, इस तरह क्वारंटीन में हो रही प्लेयर्स की गपशप
- FB
- TW
- Linkdin
बुधवार को मुंबई इंडियंस ने अपने अबू धाबी होटल में "क्वारंटीन पड़ोसियों" जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव की एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इसमें दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से बालकनी से गपशप करते नजर आ रहे हैं।
(फोटो सोर्स- https://twitter.com/mipaltan/status/1438169941455380480?s=20)
इस फोटो में सूर्यकुमार और उनकी पत्नी देवीशा शेट्टी को एक के ऊपर की बालकनी से नीचे झांकते हुए नजर आ रहे हैं, जहां बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर मुंबई इंडियंस ने फनी कैप्शन दिया और लिखा कि "अरे! क्या तुम्हारे पास पानी है? सूर्य शायद..."
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 14 सिंतबर को अपने जन्मदिन के दिन अपनी बालकनी से अपनी वाइफ के साथ एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि क्वारंटाइन बर्थडे को खास बनाया अपनों ने और आप सभी की प्यारी शुभकामनाएं।
इसके साथ ही बुमराह और संजना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर क्वारंटीन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें ये कपल वेव करता हुआ बहुत खुश नजर आ रहा है। संजना ने फोटो शेयर कर लिखा- 'स्पष्ट रूप से हम में से एक क्वारंटीन का कुछ ज्यादा ही मजा ले रहा है।'
बता दें कि मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने के बाद, खिलाड़ी यूएई में अपनी-अपनी आईपीएल टीम में शामिल हो गए हैं और फिलहाल में 6 दिन के क्वारंटीन में हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, और जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 के फिर से शुरू होने से पहले अबू धाबी में क्वारंटीन हैं।
डिफेडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस इस समय 7 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।